सोशल मीडिया पर घातक हथियार दिखानेवाला नामजद
तलवार व चाकू के साथ फोटो किया था पोस्ट

अमरावती/दि.7 – स्थानीय कपिलवस्तू नगर में रहनेवाले संतोष चतुर्भूज बजाज (38) ने हाथ में तलवार व चाकू लेते हुए फोटो निकालकर उसे अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किया था. जिसके बारे में जानकारी मिलते ही अपराध शाखा यूनिट-2 के दल ने संतोष बजाज की खोजबीन करते हुए उसे ढूंढ निकाला. साथ ही उसके घर से एक चाकू व तलवार भी जब्त किया. जिसके चलते संतोष बजाज के खिलाफ गाडगे नगर पुलिस थाने में आर्म्स एक्ट धारा 4/25 व मकोका की धारा 135 के तहत अपराधिक मामला दर्ज किया गया.
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया, पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे व रमेश धुमाल, सहायक पुलिस आयुक्त शिवाजी बचाटे के मार्गदर्शन तथा अपराध शाखा यूनिट-2 के पुलिस निरीक्षक संदीप चव्हाण के नेतृत्व में एपीआई महेश इंगोले व अमोल कडू, पीएसआई संजय वानखडे, एएसआई महेंद्रसिंह येवतीकर, पुलिस कर्मी दीपक सुंदरकर, सुनील लासूरकर, गजानन ढेवले, आस्तिक देशमुख, मनोज ठोसर, जहीर शेख, संग्राम भोजने, गणेश शिंदे, नईम बेग, अतुल संभे, विशाल वाकपांजर, चेतन कराडे, योगेश पवार, राजीक रायलीवाले, सागर ठाकरे, राहुल ढेंगेकर, संदीप खंडारे, राहुल दुधे व चेतन शर्मा के पथक द्वारा की गई.





