नकली सरकारी दस्तावेज बनानेवाला गिरफ्तार

आर्थिक अपराध शाखा पुलिस की कार्रवाई

* नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला
अमरावती/दि.23 – मिल्ट्री इंजीनियरिंग सर्विसेस में सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देते हुए अमरावती आर्थिक अपराध शाखा पुलिस ने तीन दिन पूर्व एक सेवानिवृत्त सैनिक को गिरफ्तार किया था. इस मामले में पुलिस ने रविवार 21 दिसंबर की रात शोभा नगर से नकली सरकारी दस्तावेज तैयार करने के मामले में प्रफुल्ल समाधान इंगले (30) को गिरफ्तार कर लिया है. इस आरोपी को न्यायालय में पेश कर 24 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में लिया है.
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता अंकुश सुरेशराव मुटकूरे ने 7 जुलाई को राजापेठ थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपी हापीज खान भूरे खान पठान (40) व शेख मोहसीन शेख अफसर (32) द्बारा एमईएस के तहत विभिन्न पदों पर सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर पांच लोगों से 84 लाख रुपए ऐंठे रहने का आरोप किया था. पुलिस ने धोखाधडी का मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा को सौंपी. एमईएस में नौकरी दिलाने के नाम पर की गई इस धोखाधडी का खुलासा करते हुए पुलिस ने इस मामले में सेवानिवृत्त सैनिक हाफीज खान भूरे खान पठान को सुफियान नगर स्थित निवासस्थान से गिरफ्तार कर लिया था. पश्चात आरोपियों द्बारा फर्जी कॉल लेटर, नियुक्ति पत्र, पे-स्लीप और नौकरी के पहचान पत्र देकर गुमराह किए जाने की कोशिश के मामले की जांच करते हुए रविवार 31 दिसंबर की रात प्रफुल्ल इंगले को गिरफ्तार कर लिया. इस आरोपी ने सभी दस्तावेज फर्जी तैयार कर आरोपियों को दिए थे. इस मामले में नौकरी लगाने के नाम पर युवाओं को ठगनेवाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया है.

Back to top button