शालेय छात्राओं को भद्दे इशारे करनेवाला धरा गया

शिक्षिका की सतर्कता से मामला हुआ उजागर

* गाडगे नगर थाने में अपराध दर्ज, दूसरे आरोपी की तलाश जारी
अमरावती/दि.23 – स्थानीय गाडगे नगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत एक माध्यमिक कन्या शाला में पढनेवाली 6 छात्राओं को स्कूल जाते समय दो अज्ञात लोगों ने झाडी के पीछे खडे रहते हुए उन्हें अश्लिल इशारे किए और अपनी ओर आने के लिए कहा. यह देखकर लज्जीत व भयभीत हुए छात्राएं वहां से भाग निकली और उन्होंने अपनी शिक्षिका को यह पूरा मामला बताया. जिसके बाद शालेय शिक्षिका ने समयसुचकता दर्शाते हुए तुरंत ही गाडगे नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर अपराधिक मामला दर्ज करते हुए गाडगे नगर पुलिस ने तुरंत ही एक आरोपी को धर दबोचा. वहीं दूसरे की तलाश करनी शुरु की गई.
इस संदर्भ में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक जिस वक्त कन्या शाला में पढने वाली छात्राएं ट्युशन से अपनी स्कूल की ओर आ रही थी, तभी शाला के पास एक झांड के पीछे खडे दो लोगों ने उन्हें आवाज देते हुए उनकी ओर देखकर अश्लिल इशारे किए और उन्हें अपना ‘प्राईवेट पार्ट’ दिखाते हुए अपनी ओर आने के लिए कहा. इसमें से एक व्यक्ति फुलपैंट पहने हुए था तथा दूसरे व्यक्ति ने लुंगी पहन रखी थी. जिसके बाद डरी-सहमी छात्राएं तुरंत ही अपनी स्कूल की ओर भागी और उन्होंने तुरंत ही एक शिक्षिका को पूरा मामला बताया. जिसके बाद उस शिक्षिका ने यह बात अपने कुछ सहयोगी शिक्षकों को बताते हुए तुरंत उस जगह पर जाकर देखा, जहां से एक व्यक्ति को पकडकर गाडगे नगर पुलिस के हवाले किया गया. इस समय दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर बीएनएस की धारा 79, 75 व 78 तथा पोक्सो एक्ट की धारा 8, 12 व 11 के तहत अपराधिक मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को तुरंत अपनी हिरासत में लिया. वहीं दूसरे आरोपी की तलाश करनी शुरु की.

Back to top button