घर में घुसकर मारपीट कर लूटपाट करनेवाला पुलिस ने दबोचा

दो आरोपी फरार, गाडगे नगर पुलिस की कार्रवाई

अमरावती/दि.31- मामूली कारण पर से अपने साथियों के साथ लोहे के पाईप और स्टम्प लेकर घर में घूसकर मारपीट करने के बाद लूटपाट कर भागे एक आरोपी को गाडबे नगर पुलिस के दल ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके दो साथी फरार बताए जाते हैं. यह घटना 27 जनवरी की रात छत्रसाल नगर में घटित हुई थी. गिरफ्तार आरोपी का नाम शोएबुद्दीन सिराजोद्दीन शेख (23) हैं.
जानकारी के मुताबिक छत्रसाल नगर निवासी महेंद्र विष्णु भगत ने 30 जनवरी को गाडगे नगर थाने में दी शिकायत के मुताबिक 27 जनवरी की रात 11.30 बजे के दौरान वह जब घर पर था. तब शिबु नामक व्यक्ति अपने दो साथियों के साथ हाथ में लोहे का पाईप और क्रिकेट का स्टम्प लेकर उसके घर में घुसा और मामूली कारण पर से विवाद कर महेंद्र को धमकी देते हुए मारपीट की और उसके गले से सोने की चैन झपने का प्रयास किया. पश्चात टेबल पर रखे 8 हजार रुपए नकद लेकर साथियों के साथ भाग गया. गाडगे नगर पुलिस ने शिकायत के आधार पर बीएनएस की धारा 333, 309 (6), 115 (2), 351 (2), 352, 3 (5) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की. प्रभारी थानेदार गोरखनाथ जाधव, निरीक्षक विजया पंधरे, समाधान वाठोरे के मार्गदर्शन में सहायक निरीक्षक मनोज मानकर, डीबी दल प्रमुख भारत वानखडे, राजेश गुरेले, मतीन शेख, सुशांत प्रधान, महेश शर्मा और नंदकिशोर करोची के दल ने प्रकरण की जांच करते हुए आरोपी शोएबुद्दीन सिराजोद्दीन शेख को गिरफ्तार कर लिया. उसके दो साथी फरार बताए जाते है. मामले की जांच सहायक निरीक्षक मनोज मानकर कर रहे हैं.

Back to top button