नाबालिग से दुराचार करनेवाला परप्रांतीय गिरफ्तार
पत्नी से मिलीभगत कर दिया घटना को अंजाम, पत्नी फरार

धारणी/दि.8 – धारणी से लगभग50 किमी दूर स्थित मध्य प्रदेश के बलवाडा गांव में एक नाबालिग लडकी के साथ बार-बार दुष्कर्म करनेवाले मेहरबान (खंडवा) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसकी पत्नी जो उसके इस अपराध में शामिल थी, फिलहाल फरार है. पुलिस फरार महिला की तलाश में सरगर्मी से जुटी है.
जानकारी के मुताबिक आरोपी पहले लडकी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और बाद में उसके साथ अश्लील छेडछाड एवंं दुष्कर्म किया. इस पूरी घटना में आरोपी की पत्नी भी शामिल थी. पीडित को बदनाम करने की धमकी देते हुए आरोपी ने उसके फोटो और वीडियो लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करने की कोशिश की. इसके बाद पीडिता को तरह-तरह की धमकी भी दी गई. डरी-सहमी पीडिता ने पिपलोद थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी मेहरबान को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसकी पत्नी फरार हो गई. पीडिता ने बताया कि आरोपी लगातार उसे धमकाता था और शादी केे नाम पर दबाव बनाकर अनुचित संबंध बनाता था, अश्लील फोटो खींचना और वायरल करने की धमकियां देता था.
पिंपलोद पुलिस ने इस मामले में बीएनएस की विभिन्न धाराएं, एट्रोसिटी एक्ट अधिनियम, तथा मध्य प्रदेश धार्मिक स्वतंत्रता आधिनियम की धारा 3/4 के तहत गंभीर अपराध दर्ज किया है. जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी मेहरबान रेत का व्यवसाय करता है और धारणी के पास रत्नापुर-मावलगत क्षेत्र में तापी नदी घाट से रेत ढुलाई का काम करता है. इसी वजह से वह अक्सर लडकी को विभिन्न स्थानों पर ले जाता था. 5 दिसंबर को पिपलोद के थाना प्रभारी एस.एन. पांडेय ने इस प्रकरण में कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब फरार पत्नी की तलाश में जुटी हुई हैं.





