मंदाकिनी भारसाकले दर्यापुर की नई नगराध्यक्ष
कांग्रेस की बडी जीत, 17 स्थानों पर पंजे के नगरसेवक विजयी

* सांसद वानखडे और सुधाकर भारसाकले की रणनीति सफल
दर्यापुर/ दि. 21- दर्यापुर पालिका में चुनावी लडाई प्रतिष्ठा की बन गई थी. ऐसे में कांग्रेस सांसद बलवंत वानखडे, सुधाकर भारसाकले के नेतृत्व में पार्टी ने जोरदार प्रदर्शन किया. बहुकोणीय मुकाबले के बावजूद कांगे्रस की मंदाकिनी भारसाकले ने अपनी प्रतिस्पर्धी बीजेपी की नलिनी भारसाकले को मात दी. इतना ही नहीं तो पालिका में सर्वाधिक 17 नगरसेवक पंजे के विजयी हुए हैं. केवल 4 स्थानों पर भाजपा को सफलता मिली है. यहां शिंदे सेना का भी खाता खुला है. बता दें कि जहां नगराध्यक्ष को पद हेतु शिवसेना उबाठा की भावना गावंडे , प्रहार की दीपाली ढोले एवं शिवसेना शिंदे गट के प्रदीप मलिए भी मैदान में थे.
दर्यापुर की चुनावी लडाई कई मायनों में महत्वपूर्ण हो गई थी. बीजेपी ने अकोट के विधायक प्रकाश भारसाकले पाटिल की नगराध्यक्ष पत्नी नलिनी को उम्मीदवार बनाया तो कांग्रेस ने भी सहकार नेता सुधाकर भारसाकले की पत्नी मंदाकिनी को पंजा निशानी से मैदान में उतारा. राज्य सरकार में भागीदार एकनाथ शिंदे शिवसेना और शिवसेना उबाठा ने भी यहां प्रतिष्ठा की लडाई मजबूत करते हुए अपने प्रत्याशी नगराध्यक्ष की होड में उतारे. इतना ही नहीं तो यहां जोरदार चुनाव प्रचार भी सभी पक्षों की ओर से किया गया. ऐसे में विधायक गजानन लवटे की भी साख पर बन आयी थी.
सांसद बलवंत वानखडे ने अपना गृह नगर होने से संपूर्ण ताकत कांग्रेस उम्मीदवार मंदाकिनी भारसाकले के लिए लगा दी. सहकारिता नेता सुधाकर भारसाकले ने रिश्ते में भाभी लगती नलिनी भारसाकले के मुकाबले में पत्नी मंदाकिनी के लिए व्यूहरचना कर आखिरकार बाजी मार ली. आज घोषित परिणाम से यह भी स्पष्ट हुआ कि दर्यापुर में अब बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुकाबला रहनेवाला है. 25 सदस्यीय सदन में कांग्रेस ने 17 स्थानों पर विजय प्राप्त कर स्पष्ट बहुमत हासिल किया.





