रामगिरी महाराज को गिरफ्तार करें
कांग्रेस के आसीफ तवक्कल के नेतृत्व में सीपी को ज्ञापन

अमरावती/दि.23-श्रीरामपुर के रामगिरी महाराज के बयान का कडा विरोध करते हुए कांग्रेस प्रदेश सचिव आसीफ तवक्कल के नेतृत्व में बुधवार को यहां पुलिस आयुक्त को निवेदन दिया गया. जिसमें महाराज को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग सीपी से की गई. इस समय अब्दुल रफीक, गुड्डू हमीद, शेख इसरार, असलम सलाट, परवेज गौरी, रिज्जू भाई, रेहान पहलवान, डॉ. मतीन अहमद, सादिक शाह, अकील बाबू, एड. अफरोज खान, निसार एसबी, अमीर शेख, जुबेर खान, अली असगर दवावाला, रिजवान एसआर, हुसैन भाई मौजूद थे.
निवेदन में कहा गया कि रामगिरी महाराज के खिलाफ 50 से अधिक एफआईआर हो चुकी है. नागपुरी गेट थाने में भी कुछ सियासी दलों और संगठनों व्दारा महाराज के खिलाफ निवेदन दिया गया था. पुलिस ने केवल भारतीय न्याय संहिता 299 के तहत मामला दाखिल किया है. इससे मुस्लिम संतुष्ट नहीं होने का दावा पुलिस आयुक्त से चर्चा करते हुए कांग्रेस नेताओं ने किया. महाराज के खिलाफ बीएनएस 302,353(2), 356, 353(3) के तहत मामला दर्ज करने की मांग की. सीपी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया





