जिले में मंगलसूत्र लूटेरों का गिरोह सक्रीय
मंगल कार्यालय में भीड होती है उनका निशाना

* अपराधियों के हाथ मध्यप्रदेश तक फैले
परतवाडा/ दि.30- मंगल कार्यालय में होने वाली भीड पर निशाना साधते हुए सोने चांदी के गहने लूटकर भागने वाले गिरोह के सदस्य जिले में सक्रीय है, ऐसी जानकारी सामने आयी है. परतवाडा व अमरावती के मंगल कार्यालय में हुई घटना में पुलिस के हाथ सीसीटीवी फूटेज के माध्यम से सुराग लगा है. गिरोह के सदस्यों के हाथ मध्यप्रदेश तक फैले है, ऐसी जानकारी पुलिस की जांच में उजागर हुई है.
त्यौहारों या कोई समारोह के समय महिलाएं अधिकांश अपने पर्स में गहने लेकर जाती है. इसी बात का लाभ उठाते हुए वे शातिर बदमाश ऐसी महिलाओं की पर्स को टारगेट बनाते है, ऐसी बात अब तक हुई घटना व तहकीकात से उजागर हुई है. उचित ध्यान रखने के बाद भी नजर हटते ही वे शातिर चोर चंद पल में हाथ की सफाई बताकर लाखों रुपयों के गहने चुरा लेते है, ऐसी शिकायतों के बाद परतवाडा पुलिस व अपराध शाखा पुलिस की टीम की तहकीकात में यह मामले उजागर हुए हैं. मंगल कार्यालयों में गहने चोरी होने की घटनाएं काफी बढ गई है. महिलाओं को सावधानी बरतने की जरुरत है.
परतवाडा में दो घटनाएं
अमरावती मार्ग के एक मंगल कार्यालय में करीब 5 लाख रुपए के गहने रखा पर्स चोरों ने पलभर में चुरा लिये. बाहर निकलकर खडी एक कार में बैठकर बैतुल मार्ग से फरार हो गए. पर्स में बजने वाला मोबाइल चोरों ने वाघा माता मंदिर के पास फेंक दिया. उसी दिन अमरावती स्थित मंगल कार्यालय में उन चोरों ने हाथ साफ किया. दूसरी घटना में विवाह समारोह में गई वैशाली अरविंद पिहुलकर नामक महिला के गले से साडे तीन लाख रुपए कीमत का मंगलसूत्र अचानक लापता हो गया. इस बारे में परतवाडा पुलिस थाने में शिकायत दी गई है.
मंगल कार्यालय के संचालक परेशान
विवाह समारोह होने के कारण मंगल कार्यालय में आने वाले मेहमानों की पहचान वर और वधु पक्ष के लोग कर सकते है. इस कारण मंगल कार्यालय के संचालक परेशान हो गए है. वे किसी को मना नहीं कर सकते. दूसरी ओर चोरी की घटना टालने के लिए खुद के गहने संभालकर रखने की विनंती पुलिस ने की है. मगर उसपर ध्यान नही दिया जाता. लगभग सभी मंगल कार्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है. फिर भी शातीर चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है.
बारातियों मेें मिलकर काम फते
एक ही दिन अमरावती और परतवाडा के मंगल कार्यालय में हुई चोरी की घटनाओं के कारण मंगल कार्यालयों को टार्गेट किया जा रहा हेै. ऐसा स्पष्ट हुआ है. कार का उपयोग और नए कपडे पहनकर बारातियों की तरह सजधजकर आते हेै. पानी, नाश्ता और भोजन भी करते है. बारातियों की नजर हटते ही पलभर की भी देरे न करते हुए काम फते कर डालते है.
मध्यप्रदेश में तलाश
मंगल कार्यालय में गहने चुराने वाले चोरों का सुराग परतवाडा व अपराध शाखा पुलिस के हाथ लगा है. मध्यप्रदेश के यह चोर पुलिस के निशाने पर है, पुलिस जल्द ही गिरफ्तार करेगी.
संतोष ताले, थानेदार, परतवाडा
चोरों को पहचान लिया गया
स्थानीय अपराध शाखा पुलिस ने मंगल कार्यालयों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले उन चोरों की पहचान कर ली है. चोर जल्द ही पुलिस के हत्थे चढेंंगे.
– तपन कोल्हे, निरीक्षक, अपराध शाखा पुलिस





