साईनगर में मन की बात कार्यक्रम

मिलींद बांबल का आयोजन

अमरावती/दि.27 – भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष मिलींद बांबल ने साईनगर, अकोली रोड क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का आयोजन किया. किसान मोर्चा के पदाधिकारी गौरव कीटुकले के माउली कैफे परिसर में रविवार 26 अक्टूबर को आयोजित इस कार्यक्रम का अनेकों ने लाभ लिया. कार्यक्रम का आयोजन माह के अंतिम रविवार को मिलींद बांबल करते है. भाजपा शहर जिला अध्यक्ष नितिन धांडे, सांसद डॉ. अनिल बोंडे, पूर्व सांसद नवनीत राणा, पूर्व पालकमंत्री प्रवीण पोटे पाटिल आदि के मार्गदर्शन में शहर के विविध क्षेत्र तथा ग्रामीण क्षेत्र में मन की बात कार्यक्रम का आयोजन कर नागरिकों को सरकार के योजनाओं की जानकारी पहुंचाई जाती है तथा जनता की समस्या का समाधान किया जाता है. तथा पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए एक पेड मां के नाम योजना द्वारा हर व्यक्ति ने अपने घर परिसर में पौधारोपण कर संवर्धन करने का आवाहन किया गया. इस अवसर पर किसान मोर्चा शहर जिला अध्यक्ष मिलींद बांबल, लक्ष्मणराव थेटे, गौरव कीटुकले, सागर येलमकर, मानस वानखेडे, वेदांत लंगोटे, नवनी कुशवाह, आकाश तायवाडे, सलील केवले, कुणाल पांडे, संतोष सहारकर, शुभम बांबल, चिन्मय रंगे सहित अनेक मान्यवर उपस्थित थे.

Back to top button