मन्ना दारशिंबे ने उठाया धनुष्य बाण

मेलघाट के डैशिंग आदिवासी नेता

* शिवसेना शिंदे गट और मजबूत
* डीसीएम शिंदे ने किया स्वागत
अमरावती/ दि. 15 – महाराष्ट्र जन क्रांति सेना के संस्थापक अध्यक्ष एवं मेलघाट के जोरदार आदिवासी नेता मन्ना दारशिंबे ने सोमवार को शिवसेना शिंदे गट में प्रवेश किया. डीसीएम एकनाथ शिंदे ने स्वयं दारशिंबे का पक्ष में स्वागत किया. उनके गले में दुपट्टा डाला. उन्हें गले से लगाया.
इस समय राज्य अनुसूचित जाति आयोग अध्यक्ष आनंदराव अडसूल, शिवसेना के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व विधायक कैप्टन अभिजीत अडसूल, शिवसेना जिला प्रमुख प्रमोद सिंह गड्रेल, युवा सेना जिला प्रमुख प्रीतेश अवघड आदि की जोरदार उपस्थिति रही.
अमरावती में शिवसेना शिंदे गट लगातार मजबूत होता जा रहा है. एक के बाद एक कई धुरंधर लीडर्स शिवसेना में शामिल होकर धनुष्यबाण उठा रहे हैं. हाल ही में प्रीति बंड जैसी महिलाओं की सशक्त नेत्री ने डीसीएम शिंदे के नेतृत्व में धनुष्य बाण उठाया था. तत्पश्चात पूर्व विधायक ज्ञानेश्वर धाने, पूर्व मंत्री जगदीश गुप्ता जैसे लीडर्स और उनके सैकडों समर्थक एकनाथ शिंदे सेना में आ जाने से ऐन निकाय चुनाव से पहले जिले में पार्टी मजबूत से मजबूत होती जा रही है. अब धारणी जैसे आदिवासी जैसे बहुल क्षेत्र में शिवसेना को मन्ना दारशिंबे के रूप में मजबूत लीडर मिल गया है. दारशिंबे अपने क्षेत्र में खासी जन पकड रखते हैं.

Back to top button