विविध जिलों से शहर में अनेक दीया विक्रेता पहुंच गये

गुजरात, राजस्थान सहित अन्य राज्यों के दीयो से रोशन होगा आंगन

अमरावती/ दि. 15 – दीवाली की पार्श्वभूमि पर गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र के विविध जिलों से शहर मेेंं अनेक दीया विक्रेता पहुंच गये है. लगभग 5 लाख दीए बिक्री के लिए बाहर से शहर में आए है. पिछले वर्ष की तुलना में इस बार दीयों के भाव में 20% वृध्दि होेने की जानकारी विक्रेता ने दी है.
दिवाली और दीयों का चोली दामन का साथ है. इसी पार्श्वभूमि पर बाजार में दीए विक्रेता पहुंच गये है. शहर के अंबादेवी मार्ग, रेलवे स्टेशन मार्ग, राजकमल, इतवारा और प्रमुख क्षेत्रों में इन दीया विक्रेताओं ने अपनी दुकान सजा रखी है. बाजार में 30 से 60 रूपए दर्जन के भाव से दीयों की बिक्री हो रही है. इस बार दीयों के भाव 20 प्रतिशत से बढ जाने की बात विक्र्रेताओं ने कही. मिट्टी के भाव और यातायात खर्च में वृध्दि हो जाने के कारण दीयों के भाव भी बढ गये है बाजार में मोम भरे हुए दीए तुलसी वृंदावन के आकार के दिए ग्राहकों को आकर्षित कर रहे है. छोटे दीए 10 रूपए से और बडे दीए 20 से 30 रूपए के भाव में बेचे जा रहे है. रेडीमेट मोम के दीए 100 रूपए दर्जन है तथा इन दीयों की ओर ग्राहकों का झुकाव भी बडा नजर आ रहा है.
उसी प्रकार लालटेन के आकार के दीए भी बाजार में उपलब्ध है वे 200 रूपए से अधिक भाव में बेचे जा रहे है. उल्लेखनीय है कि दीयों की बिक्री से लगभग 50 लाख रूपए का व्यवहार होने की संभावना है.

Back to top button