शाह समुदाय के अनेकों का कांग्रेस में प्रवेश
ऐन निकाय चुनाव के समय प्रहार को झटका

चांदूरबाजार/दि.28 -चांदूरबाजार नगर पालिका चुनाव की सरगर्मियां तेज होती दिखाई दे रही है. इच्छुक उम्मीदवारो सहित छोटी बड़ी पार्टियों के नेता अपनी अपनी फील्डिंग लगाने में व्यस्त हो चुके है ऐसे में सोमवार को स्थानीय खरीदी विक्री कार्यालय में बबलू देशमुख की उपस्थिति ने स्थानिक शाह समुदाय के कईयों सहित अन्य लोगों ने कांग्रेस पक्ष में प्रवेश किया. हालांकि प्रवेश करने वाले अब तक प्रहार जनशक्ति पक्ष के सक्रिय दिखाई देते रहे है.
बता दे हाल ही में हुए नगर पालिका चुनाव में चांदूर बाजार शहर से कांग्रेस प्रत्याशी बबलू देशमुख को मतदाताओं ने भारी प्रतिसाद दिया था. शहर में बंपर मतदान कांग्रेस के खाते में पड़ा था. हर बार यहां से प्रहार सुप्रीमो बच्चु कडू का बोलबाला रहा लेकिन आम मतदाताओं में यह चर्चा का विषय बना रहा की पूर्व विधायक बच्चू कडु के लोकल नेताओं की गलत नीति और मै मियां मिट्ठू वाली पद्धत के कारण आम मतदाता नाराज रहा. लोकल नेताओं ने बच्चू कडु के लिए सक्रिय काम करने में निष्क्रियता दिखाई. उसका परिणाम अभी तक जारी है.
जारी कार्यक्रम में बबलू देशमुख ने कहा कि, जिस तरह चांदूर बाजार ने विगत विधान सभा चुनाव में भारी प्रतिसाद दिया इस बार भी निकाय चुनाव में पूरी ताकत के साथ कांग्रेस पक्ष साथ देकर लोकतंत्र को मजबूत बनाए. पार्टी प्रवेश करने वालों में मुख्य रूप से समीर शाह का समावेश रहा, उनके साथ अनेकों युवाओं ने कांग्रेस का हाथ थामा. उनके साथ साथ प्रहार के कट्टर समर्थक रहने वाले आदिल शाह, मोहम्मद सलीम, सफदर शाह, नौशाद शाह, शाह फरहान अख्तर, शाहजेब, रेहान शाह, नासिर शाह, अफरोज शाह, माजिद शाह, रहमत शाह, अंसार अली, शेख निशाद, राजू भाई पठान, शहीद शाह, सैय्यद रेहान, इमरान शाह, अफरोज शाह सहित अन्य का समावेश रहा. इस समय कांग्रेस जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख के साथ साथ, फिरोज शाह (महासचिव) महाराष्ट्र यूथ कांग्रेस, शाकिर हुसैन अचलपुर, मतीन शाह, किशोर देशमुख, सफदर शाह, अलीम उर्फ गोलू सहित अन्य उपस्थित थे.
हालांकि आगामी समय में पालिका चुनाव के लिए भाजपा, कांग्रेस, प्रहार पक्ष, राकांपा, उबाठा सहित अन्य पक्ष अपने अपने प्रत्याशी मैदान में उतारेगी. यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बार जनता जनार्दन किसको सत्ता का मौका देती है.





