अमरावती में रो पडे कई पदाधिकारी, बताया बेमिसाल, दबंग राजनेता

अजीत पवार का प्लेन दुर्घटना में निधन, अमरावती को लगा बडा आघात

अमरावती /दि.28 – उपमुख्यमंत्री अजीत दादा पवार के असामायिक निधन से हर कोई दुखी हो गया. अमरावती में राजनेताओं ने रुंधे गले से शोक संवेदनाएं व्यक्त की. वहीं प्रत्येक ने अजीत दादा को विजनरी, विकास पुरुष और जननेता की संज्ञा से नवाजा. उन्हें कभी न भुलाए जा सकनेवाला नेता निरुपित किया. आज के बुधवार को ब्लैक बुधवार भी कई लोगों ने बताया. सांसद बलवंत वानखडे ने अजीत दादा को दबंग, दूरदृष्टि का लीडर कहा. अविनाश मार्डीकर ने अजीत दादा को पिता समान कार्यकर्ता की कालजी लेनेवाला बेजोड नेता कहा. यह भी कहा गया कि, सामान्य कार्यकर्ता को न्याय दिलाने सतत संघर्ष करनेवाले लीडर अजीत दादा थे. अनेक नेताओं ने कहा कि, उनके पास शब्द नहीं है कि, वे अपना शोक व्यक्त कर सके. इतना बडा आघात लगा है.

Back to top button