सत्संग और बहराणा साहब के पूजन का अनेकों ने लिया लाभ
शिवधारा आश्रम में झूलेलाल चालिहा

* पांचवे दिन अनाज, सब्जियां, व दवा वितरण
* नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर व कन्या भोजन का भी आयोजन
अमरावती/दि.21 -शिवधारा में सिंधु नगर स्थित पूज्य शिवधारा आश्रम में चल रहा शिवधारा झूलेलाल चालिहा के पांचवें दिन रविवार को सुबह का सत्संग व बहराणा साहब की पूजा हुई, अपने सुबह के प्रवचन में संत श्री डॉ संतोष देव जी महाराज ने फरमाया कि अगर हमें अपने भगवान के लिए प्रेम है, तो भगवान भी सदैव हमसे प्रेम करते ही हैं और हमारे उदरपूर्णा, रक्षा की जवाबदारी फिर उनकी हो जाती है, क्योंकि श्रीमद् भागवत गीता में भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को कहा है, हे अर्जुन जो मेरे बन जाते हैं, मैं उनका योग क्षेम में खुद करता हूं, इसका मतलब है उनके पास जो होता है उसकी रक्षा करता हूं, जो उनके पास नहीं होता वह व्यवस्था करता हूं.
उदाहरण देते हुए महाराज श्री ने बताया कि आज भी पंढरपुर में भगवान श्री पंडरीनाथ को काला तिलक लगाया जाता है, जो भक्त दिन भर में आते हैं दर्शन हेतु, उनके पैरों की मिट्टी इकट्ठी करके, चंद्रभागा नदी के जल से तिलक बनाकर दूसरे दिन भगवान पंडरीनाथ को लगाया जाता है, क्योंकि भगवान विट्ठल का कहना है कि यह जो भक्त मेरे दर्शन हेतु आए थे और कई घंटे तक इन्होंने इंतजार किया, खड़े रहे, मैं तो उनके चरण रज लगाकर खुद को धन्य मानता हूं. तो कितना नहीं भगवान का भाव अपने भक्तों के लिए है और हम नादान भक्त सदेव भगवान से शिकायत ही करते रहते हैं.
सत्संग के उपरांत हर महीने की 20 जुलाई जो 1008 सद्गुरु स्वामी शिवभजन जी महाराज की मासिक जन्म जयंती की तिथि है, कि उपलक्ष में अनाज किराणा दवाइयां सब्जियां वितरण हुई और कई जरूरतमंदों ने इसका लाभ उठाया. साथ-साथ में नि:शुल्क हृदय व मधुमेह जांच शिविर भी आयोजित हुई, जिसमें ब्लड शुगर ब्लड प्रेशर व वजन जांच कर अमरावती के प्रसिद्ध डॉ. विजय बख्तार ने मरीजों का मार्गदर्शन किया. जिसका लाभ भी 100 से ज्यादा मरीजों ने उठाया. दोपहर 1 बजे कन्या भोजन आयोजित हुआ, जिस में भी नगर की कई कन्याओं ने प्रसाद पाकर गुरुदेव का आशीर्वाद प्राप्त किया और अपना आशीर्वाद शिवधारा परिवार को प्रदान किया. यह सब कार्य 1008 सद्गुरु स्वामी शिवभजन जी महाराज की अनुकंपा से संपन्न हुए. शिवधारा मिशन फाउंडेशन ने सभी का आभार व्यक्त कर महाप्रसाद वितरित करके खुद को धन्य माना.





