जिप सर्कल में होंगे कई गांव इधर से उधर

150 से अधिक आपत्तियां

* पंस गट की रचना पर भी सुनवाई
* 8 दिनों बाद सौंपी जायेगी जिलाधीश को फाइनल सूची                                                                                              अमरावती/ दि. 11- जिला परिषद और पंचायत समिति के कुछ माह में होने जा रहे चुनाव हेतु प्रशासन द्बारा तैयार किए गये सर्कल और गट के प्रारूप में सैकडों आपत्तियां मिलने से जिलाधीश को भेजी जानेवाली अंतिम सूची अगले सप्ताह तक टल जाने का समाचार है. अमरावती मंडल को सूत्रों ने बताया कि जिप सर्कल और पंस गट मिलाकर 150 से अधिक आपत्तियां आयी है. प्रभाग रचना की इन आपत्तियों को प्रशाासन दूर करने का प्रयत्न कर रहा है. उल्लेखनीय है कि आपत्तियों की सुनवाई गत सप्ताह विभागीय आयुक्त श्वेता सिंघल ने की.
कई गांवों पर आपत्तियां
सूत्रों ने अमरावती मंडल को बताया कि जिला परिषद सर्कल हो या पंचायत समिति गट प्रभाग रचना पर काफी एतराज दर्ज किए गये. अनेक शिकायतकर्ताओं ने अपने गांवों के दूसरे सर्कल में समाविष्ट किए जाने का खुलकर विरोध किया. जिसकी विभागीय आयुक्त ने खुली सुनवाई की. इन आपत्तियों को दर्ज किया गया. अब कई सर्कल में अनेक गांव इधर से उधर किए जायेंगे. सूत्रों ने बताया कि जिले के मुख्य चुनाव अधिकारी जिलाधीश होने से विभागीय आयुक्त प्रभागों का फाइनल प्रारूप उन्हें सौपेंगे. आगामी 18 अगस्त तक निर्वाचन क्षेत्र का अंतिम स्वरूप सामने आयेगा.
क्या कहते हैं अधिकारी
विभागीय आयुक्त कार्यालय के अपर आयुक्त संतोष कवडे ने बताया कि जिला परिषद में कुल 59 सीटें हैं. पंचायत समिति सीटों की संख्या दो गुनी अर्थात 118 है. दोनों मिलाकर प्रभागों की प्रारूप रचना पर 150 से अधिक शिकायतें प्राप्त हुई थी. जिसकी सुनवाई पूर्ण कर ली कर गई है. अब प्रारूप में बदलाव कर उसे अंतिम रूप देने में थोडा वक्त लग सकता है. इसलिए आज दी जानेवाली सूची अगले सप्ताह जिलाधीश का सौंपी जायेगी.
उल्लेखनीय है कि जिला परिषद के प्रारूप सर्कल रचना पर 30-35 शिकायतें मिली थी जिन्हें दूर किया जा रहा है.

Back to top button