मराठा महासंघ का राणा को समर्थन
पत्रपरिषद में जिलाध्यक्ष मारके और शहर अध्यक्ष उभाड द्वारा घोषणा

अमरावती /दि. 23– लोकसभा चुनाव में महायुती की उम्मीदवार नवनीत राणा को खुला समर्थन देने की घोषणा मराठा महासंघ ने की है. अ.भा. मराठा महासंघ के जिलाध्यक्ष विश्वंभर मारके और शहर अध्यक्ष नीलेश पाटिल उभाड ने आज दोपहर आयोजित पत्रकार वार्ता में राणा को समर्थन घोषित कर सभी पदाधिकारियों से राणा को विजयी करने, काम करने का भी दावा किया. प्रेस वार्ता में संभाजीराजे दहातोंडे, संतोष नानवटे, दिलीप धंदरे, विश्वंभर मारके, नीलेश उभाड, योगेश भोसले, अक्षय जवंजाल, लक्ष्मणराव कावरे, नंदू कावरे आदि उपस्थित थे.





