मराठा सेवा संघ व जिजाऊ बैंक ने किया सीजेआई गवई का सत्कार

अमरावती/दि.26 – गत रोज देश के मुख्य न्यायमूर्ति नियुक्त होने के बाद पहली बार अमरावती पहुंचे सीजेआई भूषण गवई का अमरावती जिला मराठा सेवा संघ के कार्याध्यक्ष प्रकाश राऊत व जिजाऊ बैंक के संचालक नितिन डहाके द्वारा पुष्पगुच्छ प्रदान करते हुए भावपूर्ण सत्कार किया गया. इस अवसर पर बिल्डर एसोसिएशन के विनोद चांडक व रुपचंद खंडेलवाल भी प्रमुख रुप से उपस्थित थे.





