भिलखेडा में ‘मराठी माझी शाला माझा अभिमान’ अभियान
छात्रों को शैक्षणिक सामग्री का वितरण

* स्वास्थ्य जांच शिविर, पौधारोपण सहित विभिन्न उपक्रम
चिखलदरा/दि.9 – चिखलदरा तहससील अंतर्गत आने वाले भिलखेडा की जिला परिषद उच्च प्राथमिक शाला में मराठी शाळा माझा अभिमान – सेवा हॅपीनेस प्रोग्राम 2025 इस उपक्रम के अंंतर्गत सेवा फाउंडेशन, अकोला की ओर से एक भव्य शैक्षणिक कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस अवसर पर तहसील की 22 स्कूलों के सभी छात्रों को शैक्षणिक सामग्री किट का मुफ्त वितरण किया गया. इस किट में नोटबुक, पेन, पेन्सिल, रबर, चॉक, कलरबॉक्स आदि सामग्री का समावेश था.
कार्यक्रम की अध्यक्षता पंस गुटविकास अधिकारी खेडकर ने की. कार्यक्रम का उद्घाटन तहसीलदार जीवन मोराणकर के हाथों हुआ. इस अवसर पर प्रमुख मार्गदर्शक के रूप में गटशिक्षाधिकारी गिरासे, बतौर अतिथि सेवा फाउंडेशन अकोला के अध्यक्ष वैभव दिलीपराव वानखडे तथा उपाध्यक्ष एड. गौरव काटेकर सहित सेवा फाउंडेशन टीम, सभी स्कूल के मुख्याध्यापक, मोथा केंद्रप्रमुख चौधरी, सलोना केंद्रप्रमुख इंगले व बी.आर.सी. गटसमन्वयक बोपुलकर की उपस्थिती रही. शैक्षणिक सामग्री वितरण के पश्चात स्वास्थ्य जांच शिविर वृक्षारोपण और छात्रों के लिए जनजागृती उपक्रम चलाये गए. कार्यक्रम का उत्कृष्ट नियोजन भिलखेडा शाला के शिक्षकों ने किया. उपस्थित सभी मान्यवरों ने सेवा फाउंडेशन के उपक्रम की प्रशंसा की.





