मराठी

हेलीपैड के लिए प्रशासन के प्रयास

एसडीओ ने दिए जगह निश्चित करने के आदेश

तहसील में चल रहे अवयवदान अभियान में हेलीपैड न होने के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.अभी दो दिन पूर्व शिवसेना अचलपुर तहसील की ओर से उपविभागीय अधिकारी संदीपकुमार अपार को एक निवेदन देकर इस ओर ध्यान आकर्षित किया गया था.अवयवदान के  लिए विभिन्न संघटनाये स्थायी हेलीपैड की मांग करने लगी है.शिवसेना की अचलपुर इकाई ने आक्रमक रुख अख्तियार करते हुए कहा कि आगामी पंद्रह दिनों में हेलीपैड की समस्या को हल करे अन्यथा शिवसेना की ओर से आंदोलन किया जायेगा. शिवसेना के अचलपुर अध्यक्ष बंडू घोम ने स्थानीय उपविभागीय अधिकारी  को दिए निवेदन में हेलीपैड न बनने पर तीव्र आंदोलन की चेतावनी दी थी.
 अब एसडीओ संदीपकुमार अपार ने हेलीपैड के लिए योग्य जगह का चुनाव करने के आदेश तहसीलदार और लोक निर्माण विभाग को दिए है.हेलीपैड के लिए प्रशासकीय प्रयास शुरू होने की जानकारी मिली है.
चिकित्सा और वैधकीय उपचार के साथ साथ ही प्रशासकीय दृष्टि से जुडवाशहर में हेलीपैड का होना अतिआवश्यक है.प्राथमिक स्तर पर इसकी पूर्व तैयारी करना जरूरी है.मूलभूत तैयारियां पूर्ण कर जल्द से जल्द इसका प्रस्ताव शासन को प्रेषित किया जायेगा.
-संदीपकुमार अपार,एसडीओ,अचलपुर
_____________________
यहां बता दे कि तहसील में अवयवदान को लोगो के द्वारा स्वयस्फूर्त प्रतिसाद दिया जा रहा है.अपने प्रियजन की मृत्यु के दुख को सहन करते हुए लोग अवयदान के लिए सामने आ रहे है.2018 से परतवाड़ा में अवयवदान की शुरुआत हो चुकी है.परतवाड़ा के एक निजी अस्पताल में आर्गन हार्वेस्टिंग सेंटर शुरू है.वहां पर अभी तक चार व्यक्तियों पर अवयवदान की प्रक्रिया की जा चुकी है.अनेक लोगो के प्राण बचाये गये है.इसी बीच मनुष्य के ह्रदय और फेफड़े का प्रत्यारोपण सिर्फ चार घंटे में करना जरूरी होता है.इसके लिए एअर एम्बुलेंस जैसी व्यवस्था शहर में होना अतिआवश्यक है.उक्त सुविधा न होने से पहले वेदांत अभी विशाल के ह्रदय और फेफड़े का दान नही हो पाया. यदि उनके इन अंगों का दान सफल हो जाता तो और भी चार लोगों को जीवनदान मिल पाता था.इसलिए अब स्थानीय स्तर पर हेलीपैड की समस्या को हल किया जाए.इस आशय की मांग शिवसेना ने उपविभागीय अधिकारी को दिए ज्ञापन में की है.आगामी पंद्रह दिनों में हेलीपैड की समस्या हल न होने पर शिवसेना अपनी स्टाइल में आंदोलन करने से भी बाज नही आएंगी,इस प्रकार की चेतावनी भी प्रशासन को दी गई थी.हैलीपैड के लिए शिवसेना के तहसील अध्यक्ष बंडू घोम,नगरसेवक नरेंद्र फिस्के,पूर्व उपजिलाप्रमुख ओमप्रकाश दीक्षित,वाहतूक सेना तहसील अध्यक्ष नरेश तायवाड़े, उपशहर प्रमुख विलास सोलके के अलावा अन्य संस्थाओं के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी प्रयत्नशील है.अब उपविभागीय अधिकारी द्वारा आदेश दिए जाने के बाद शहर में नियमित तौर पर हेलीकाप्टर उतरने और उड़ने की सुविधा प्राप्त होंगी.जो शहर कल तक अपने अधिकार की शकुंतला एक्सप्रेस को ब्रॉडगेज बनाकर दौड़ा नही पाया, अब उसी अजूबे शहर में हेलीकाप्टर उड़ाने की तैयारियां हो

Related Articles

Back to top button