परतवाड़ा/अचलपुर दि.५ -:स्थानीय उपजिला अस्पताल के डॉक्टर्स और सभी स्वास्थ्य सेवक पूरी निष्ठा से लोगो की सेवा में जुटे है,लेकिन आवश्यक संसाधन,सामग्री और औषधि न होने पर अस्पताल का पूरा स्टाफ ही बेबस हो जाता है.फिलहाल उपजिला अस्पताल में योग्य टीका संग्रह न होने से नागरिको के साथ अस्पताल के अधिकारी-कर्मी भी खासे परेशान है.लोगो की भीड़ को टालने के लिए अस्पताल में पेटी रखी गई.इस पेटी में लोगो को अपनी चिट्ठी डालने को कहा गया है.लोगो को समझाया जा रहा है कि फोन करके ही दवाखाने में आये.आपका वैक्सीन के लिए नंबर आने पर आपको एसएमएस से जानकारी दी जाएंगी.
अचलपुर शहर की करीब दो लाख की आबादी के लिए एक ही टीका केंद्र होने से लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा.वही अस्पताल जे डॉक्टर्स व स्टाफ को अपने रोजाना के काएम छोड़कर कोविड टीकाकरण कार्य विशेष प्राधन्यता के साथ करने के कारण अन्य काम में रुकावट उत्पन्न होने लगी है.
जुड़वाशहर में पंजीयन करने के बाद भी 3मई तक 3218 लोग पहलीं वैक्सीन के लिए कतार में बताये गये है.कोविडशील्ड के दूसरे डोज के लिए 1200 लोग प्रतीक्षा में है,जबकि कोवैक्सिन के लिए 200 फ्रंट लाइन वर्कर्स,82स्वास्थ्य सेवक इस प्रकार कुल4700 नागरिको को टीका लगने का इंतजार है.
उपजिला अस्पताल में अभी तक 8030 लोगो को पहला टीका लगाया जा चुका है.2253 लोगों को दूसरा टीका भी दिया गया.10287 लोगो को टीकाकरण का लाभ मिल चुका है.भीड़ को टालने के लिए उपजिला अस्पताल में लोगो को पेटी में चिट्ठी डालने का आग्रह किया गया.इस टीकाकरण टोकन उपक्रम में अभी तक दो हजार से ज्यादा लोग अपना पंजीयन करा चुके है.टीका संग्रह उपलब्ध न होने से स्वास्थ्य सेवा में विलंब हो रहा है.
उ0जिला अस्पताल के सीमित स्टाफ और डॉक्टर्स को अपने दैनंदिन उपचार व इलाज के काम के साथ साथ ही टीकाकरण पर भी पूरा फोकस करना पड़ रहा.इससे उपजिला अस्पताल के कर्मियों पर काम का बोझ बढ़ने लगा.मानसिक और शारीरिक तनाव के बीच ये लोग काम कर रहे है.
घर बैठे जानकारी प्राप्त करे-: अस्पताल के अधीक्षक डॉ सुरेंद्र ढोले ने उपजिला में भीड़ न करने और भीड़ से बचने का अनुरोध सभी से किया है.जिन लोगो ने टीका लगवाने पेटी में चिट्ठी डाली है उन्हें सीधे अस्पताल आने की जरूरत नही.ऐसे सभी लोग मोबाइल क्रमांक 7588500965 पर संपर्क कर टीकाकरण के लिए उनका ताजा स्टेटस जान सकते है.वैसे भी टीका लगाने चिट्ठी डाल चुके हर व्यक्ति को उसे कब अस्पताल में आना है इसकी जानकारी मोबाइल पर दी जाएंगी.