शिवसेना उबाठा के नेतृत्व में तहसील कार्यालय पर मोर्चा
किसानों की विविध मांगोें को लेकर सौंपा ज्ञापन

चांदूर बाजार/दि.23-किसानों की विविध मांगो को लेकर शिवसेना उबाठा व युवासेना के पदाधिकारियों के नेतृत्व में कई किसान आज तहसील कार्यालय पर धमके. यह मोर्चा स्थानीय शिवाजी महाराज की प्रतिमा के पास से निकाला गया. मांगो को लेकर ज्ञापन भी इस समय सौंपा गया.
प्रशासन के सामने किसानों की पूरी तरह कर्ज माफी, मई महीने में हुई ओलावृष्टि व बेमौसम बारिश के कारण संतरा और प्याज की फसलों को हुई नुकसान की भरपाई, संजय गांधी व श्रवण बाल योजना का रुका हुआ मानधन तुरंत देने, विकलांग व विधवा महिलाओं 35 किलो अनाज मिलने हेतु राशन कार्ड जल्द से जल्द देने, यशवंतराव चव्हाण व शबरी आवास योजना मंजूर लाभार्थियों को घरकुल का टप्पा मिलने, लाडली बहन योजना में बिना किसी रुकावट के 2100 रुपए देने जैसी मांगो को लेकर यह प्रदर्शन किया गया. तहसीलदार व गटविकास अधिकारी ने इस समय प्रदर्शनकारियों से विस्तार से चर्चा की जल्द ही मांगो को पूरा करने का आश्वासन दिया. इस समय चांदूर बाजार पुलिस का कड़ा बंदोबस्त तैनात था.
इस समय जिला प्रमुख नरेंद्र पडोले, उपजिला प्रमुख आशीष वाटाने, तालुका प्रमुख शैलेश पांडे, युवासेना तालुका प्रमुख रोशन जयसिंहपुरे, शहर प्रमुख शुभम सपाटे, अनिल साईंदे, पवन राउत, दादाराव तायडे, विजय घुलक्षे, फुकट, ऋषिकेश खडसे, मोहित राउत, मंगेश सापधारे, चंदन पवार, तस्लीम ख़ान पठान सहित अन्य कार्यकर्ता व महिलाएं बडी संख्या में उपस्थित थे.





