मारडा के युवक ने जहर गटक कर की आत्महत्या

घटना से पहले मां को किया था कॉल

तिवसा/दि.25 -तहसील के मारडा में रहने वाले दिनेश रमेश हाडेकर 40 नामक युवक ने मुर्तिजापुर मार्ग के खेत में जहर गटक कर आत्महत्या करने की घटना प्रकाश में आई है. 24 नवंबर की सुबह 10.30 से 11 बजे के दौरान यह घटना उजागर हुई. घटना से पूर्व दिनेश ने अपनी मां को आखरी कॉल किया था. दिनेश हाडेकर ने खेत में कुएं के पास पेड के नीचे विष प्राशन करने की जानकारी अपनी मां को फोन करके दी. यह सुनते ही उनकी मां दी, जिसे सुनते ही उनकी मां को गहरा सदमा लगा. घबराई मां ने तुरंत अपने छोटे बेटे और दिनेश के बेटे को फोन द्वारा दी. जिसके बाद दिनेश का छोटा भाई तुरंत खेत की ओर दौडा. हालांकि, तब तक दिनेश की मृत्यु हो चुकी थी. यह घटना मौजा मुर्तिजापुर मार्ग के एक खेत में हुई. खेत और मारडा गांव की दूरी लगभग एक किलोमीटर की है. घटना की जानकारी मिलते ही कुर्‍हा पुलिस ने घटना का पंचनामा कर शव तिवसा उपजिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. दिनेश हाडकर के पश्चात माता-पिता, पत्नी, छोटा भाई, बेटी-बेटी ऐसा आप्त परिवार है.

Back to top button