नाबालिग युवती समेत विवाहित युवक की आत्महत्या

वतमाल जिले के महागांव तहसील की घटना

महागांव /दि.19 – एक नाबालिग युवती के साथ विवाहित युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना गुरूवार को दोपहर में 3.30 बजे के दौरान महागांव तहसील के कालीटेंभी गांव में घटित हुई. 15 वर्षीय नाबालिग के साथ खुदकुशी करनेवाले युवक का नाम सचिन कैलास पवार (30) है.
महागांव पुलिस द्बारा दी गई जनाकारी के मुताबिक सचिन पवार व नाबालिग युवती ने एक साथ नाबालिग के घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या की. घटना की जानकारी मिलते ही महागांव पुलिस घटनास्थल पहुंच गई. मृतक युवती के पास से पुलिस ने एक चिट्ठी जब्त की है. आत्महत्या का कारण पता नहीं चल पाया है. पंचनामा कर दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल भेज दिए गए. इस प्रकरण की जांच थानेदार धनराज निले के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक अमोल राठोड कर रहे है.

* अनुचित कर आत्महत्या का दिखावा?
सूत्रों के मुताबिक दोनों मृतक प्यार करते थे. युवती 15 साल की तथा 30 वर्षीय युवक को दो बेटे थे. दोनों ने एक ही स्थल पर फांसी लगाकर आत्महत्या की. लेकिन मृतक का पैर जमीन पर टिका हुआ दिखाई दिया. इस कारण दोनों के साथ कुछ अनहोनी होने के बाद आत्महत्या का दिखावा किए जाने का संदेह व्यक्त किया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Back to top button