‘मुझे मेरे पति की बहुत याद आ रही है…’, बताकर विवाहिता ने लगाई फांसी
अमरावती के मसानगंज परिसर की सनसनीखेज घटना

* मृतका के पति आदर्श गुप्ता की मार्च माह में हुई थी हत्या
* तीन माह बाद पत्नी ने की आत्महत्या, क्षेत्र में गहरा शोक
* नागपुरी गेट पुलिस ने घटनास्थल से जब्त किया सुसाईड नोट
अमरावती /दि.26- ‘मुझे मेरे पति की बहुत याद आ रही है…’, ऐसा सुसाईड नोट में लिखकर 25 वर्षीय महिला ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह सनसनीखेज घटना नागपुरी गेट थाना क्षेत्र में आने वाले मसानगंज परिसर में बुधवार 25 जून की शाम 9 बजे के दौरान घटित हुई. मृतक महिला का नाम ईशिका गुप्ता है और उसके पति आदर्श गुप्ता की तीन माह पूर्व 2 मार्च को कडबी बाजार परिसर में हत्या कर दी गई थी. उस घटना के बाद से ही आदर्श की पत्नी ईशिका गहरे सदमे में थी और उसने अपने पति की हत्या के तीन माह बाद ससुराल में फांसी लगा ली. पुलिस ने घटनास्थल से सुसाईड नोट जब्त कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक मसानगंज निवासी आदर्श राजेश गुप्ता नामक युवक की 2 मार्च की रात 7 बजे के दौरान पुरानी रंजिश के चलते कुछ युवकों ने घात लगाकर चाकू से हमला कर कडबी बाजार के मसालेवाली दुकान के पास हत्या कर दी थी. इस घटना के आरोपी इस समय न्यायिक हिरासत में जेल में है. उस समय मृतक आदर्श की दो माह की बेटी थी. जो अब 6 माह की है. आदर्श की हत्या के बाद उसकी पत्नी ईशिका गुप्ता को गहरा सदमा पहुंचा था. वह हमेशा गुमसुम रहती थी. उसके सास-ससुर हमेशा उसका और उसकी मासूम बेटी का ध्यान रखते थे. लेकिन ईशिका के दिल में क्या चल रहा है, इस बात से परिवार के सदस्य अनजान थे. ईशिका बुंदेलखंड की रहने वाली थी. बुधवार 25 जून की रात 9 बजे के दौरान ईशिका ने अचानक अपने घर में फांसी लगा ली. परिवार के सदस्यों को पता चलते ही उन्होंने तत्काल ईशिका को फांसी के फंदे से नीचे उतारा और दवाखाना ले गये. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. इस घटना से मसानगंज परिसर में हडकंप मच गया. घटनास्थल पर नागरिकों की भारी भीड जमा हो गई थी. घटना की जानकारी मिलते ही नागपुरी गेट पुलिस का दल भी घटनास्थल आ पहुंचा. पुलिस को घटनास्थल से सुसाईड नोट बरामद हुआ है. यह सुसाईड नोट बुंदेलखंडी भाषा में लिखा हुआ है. इसमें ईशिका ने लिखा है कि, ‘मुझे मेरे पति की बहुत याद आ रही है…, इसलिए मैं अब दुनिया छोडकर उनके पास जा रही हूं, ईशिका की आत्महत्या के बाद पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिया. पुलिस ने आकस्मिक घटना का मामला दर्ज किया है. इस घटना से मसानगंज परिसर में शोक व्याप्त है.
* मेरी बेटी को बनाना आईपीएस
ईशिका गुप्ता ने अपने सुसाईड नोट में सास-ससुर का उल्लेख करते हुए लिखा है कि, मम्मी-पापा मेरी बेटी को पढा-लिखाकर आईपीएस बनाना और मेरे पति की मौत का बदला लेना’. ईशिका के बुंदेलखंडी भाषा में लिखे गये इस सुसाईड नोट को पढकर सभी की आंखे भर आयी थी. ईशिका की बेटी अभी 6 माह की है. वह अब अपने माता-पिता की मृत्यु के बाद अनाथ हो गई है. अब उसे नाना-नानी का ही सहारा है.
* आदर्श की चार युवकों ने की थी हत्या
बता दें कि, पुरानी रंजिश के चलते आदर्श राजेश गुप्ता की अभिषेक साहू, शैलेश साहू, पंकज साहू और कैलास साहू ने हत्या कर दी थी. घटना के बाद तीन आरोपी बडनेरा शहर के पास से गिरफ्तार कर लिये गये थे. पश्चात अभिषेक साहू को गिरफ्तार किया गया था. इस घटना के बाद से ही मृतक आदर्श गुप्ता की पत्नी ईशिका गुप्ता सदमे में थी और उसने आदर्श की हत्या के तीन माह बाद बुधवार 25 जून की रात 9 बजे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.





