विवाहिता ने कुएं में कूदकर दी जान

भाई ने ससुरालियों पर लगाया प्रताडना का आरोप

बुलढाणा/दि.23 – समिपस्थ चिखली तहसील अंतर्गत उदयनगर में ससुरालियों द्वारा दी जानेवाली तकलिफो से तंग आकर 42 वर्षीय विवाहिता ने अपने ही खेत के कुएं में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना 20 अगस्त को वैरागड परिसर में घटित हुई. मृतक महिला का नाम मीरा भास्कर घोगरे बताया गया है.
इस घटना के सामने आते ही मृतक महिला के भाई ने पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि, मीरा को उसके पति भास्कर व देवर राजू घोगरे सहित सास द्वारा मायके से पैसे लाने और पिता से प्लॉट मांगने के लिए शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताडित किया जाता था. जिससे परेशान होकर मीरा घोगरे ने आत्महत्या कर ली. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने मीरा के पति सहित देवर व सास के खिलाफ आत्महत्या हेतु प्रवृत्त करने का मामला दर्ज किया. मामले में जांच जारी है.
* मोताला में भी 25 वर्षीय विवाहिता ने दी जान
लगभग इसी तरह की घटना बुलढाणा जिले की मोताला तहसील में भी घटित हुई है. जहां पर घरेलू कलह और चरित्र पर संदेह लिए जाने से त्रस्त होकर 25 वर्षीय विवाहिता ने कुएं में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. विगत 21 अगस्त को मोताला परिसर में घटित इस घटना को लेकर बोराखडी पुलिस ने मृतका के पति सहित 4 लोगों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की है.

Back to top button