सामुहिक आयोजन समय की जरूरत- डॉ बजाज
सिंधी सोशल व्यूरो का सामूहिक मुंडन व दशहरा मिलन कार्यक्रम संपन्न

अमरावती /दि.4 – सिंधी सोशल ब्यूरो अमरावती की ओर से गुरूवार 2 अक्तूबर को विजयादशमी (दशहरा) के शुभ अवसर पर छोटे-छोटे बालगोपालों के सामुहिक मुडन एवं दशहरा मिलन कार्यक्रम संपन्न हुआ. यह आयोजन बजाज धर्मशाला के भव्य हॉल में शाम 5 बजे से प्रारंभ हुआ. सहभागी सभी बालगोपालों का चयन करने हेतु उपस्थित सभी बालगोपालों का मूल्यांकन किया गया.
बालगोपालों के चयन हेतु चुनाव समिति का चयन हेतु चुनाव समिति का चयन किया गया, जिसमें 4 डॉक्टरों का सहभाग रहा. जिसमें डॉ. पूजा साधवानी, डॉ. विन्नी करनानी, डॉ. विकी पिंजानी का समावेश रहा. नन्हें बालगोपालों एवं उनके पालकों को प्रोत्साहित करने हेतु सहभागी बालगोपालों का डॉक्टरों के द्बारा वजन, स्वास्थ्य, संपूर्ण रूप-रंग, बालगोपालों का आकर्षक व्यक्तित्व इन मानकों के आधार पर प्रथम तीन बालगोपवालों को विशेष पुरस्कार एवं सम्मान प्रदान किया गया. ब्यूरो की ओर से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विशेष ध्यान रखते हुए सहभागी बालगोपालों को ड्रेस इत्यादि एवं उनके अभिभावकों के लिए निशुल्क सुविधाएं उपलब्ध कराई गयी.
ब्यूरो के अध्यक्ष डॉ. गिरिधारीलाल बजाज ने सैंकडो की संख्या में उपस्थिति सिंधी के बंधु-भगिनी एवं मुंडन हेतु उपस्थित बालगोपालों एवं उनके परिजनों को दशहरे की बधाई देते हुए कहा कि, इस सामाजिक एवं सामूहिक व्यवस्था का उद्देश्य सिंधी एकता का परिचय तथ समारोह को सहज भव्य और यादगार बनाना है. इस सामूहिक मुंडन समारोह मेें रामपुरी कैम्प, कृष्णा नगर, नानक नगर, सिध्दिविनायक कॉलोनी, सहकार नगर, पत्रकार कॉलोनी, म्हाडा कॉलोनी सहित अमरावती के विभिन्न क्षेत्रों के सिंधी समाज के छोटे-छोटे बालगोपालों को उन्होंने पुन:श्च बधाई दी. सिंधी सोशल ब्यूरो के सचिव प्रकाश पुरसवानी ने कहा कि यह आयोजन केवल एक धार्मिक परंपरा ही नही, बल्कि समाज को एकजुट करने और सांस्कृतिक मूल्यों को सुदृढ करने का भी माध्यम है
इस अवसर पर सिंधी सोशल ब्यूरो के अध्यक्ष डॉ. गिरिधारीलाल बजाज, सचिव प्रकाश पुरसवानी, पार्वतीदेवी बजाज, पुरूषोत्तम बजाज, रमेशलाल छबलानी, राधेश्याम बजाज, शीलादेवी बजाज सहित सर्वश्री तुलसी लुल्ला, कपिल लुल्ला, किशनचंद भोजवानी, लखन भोजवानी , प्रतापराय सोमनानी, जितेश बसंतवानी, नवीन भोजवानी, जेठानंद मतलानी, किशनचंद भोजवानी, टेकचंद बजाज, जेठानंद मतलानी, निकेश मतलानी, राकेश मतलानी, लखन भोजवानी, मिलन जेसवानी, बालकिशन बसंतवानी, ओमप्रकाश बठेजा, पवन लुल्ला, हीरा मेहतानी विनोद हेमनानी, गोलू पमनानी, भारत लुल्ला, राहुल लुल्ला, सुरेश लुल्ला धीरज गेमनानी, चेतन सिरसवानी, अश्विन सिरसवानी, तनीष र्स्पलानी, रोहीत बसंतवानी ,बलराम पमनानी, आकाश कमरानी, रमेश सिरवानी, सुनील सिरवानी, प्रेम माखीजा, सागर सिरवानी, मयूर सिरवानी, मोहनदास लुंडवानी, राजकुमार आयलानी, विजय सिरवानी, पुरूषोत्तम बजाज, सागर भटेजा, प्रेम भटेजा, प्रदीप भटेजा, निखिल बुधलानी, चंद्रलाल आयलानी, राजकुमार धामेचा, मनोहर बजाज, विनोद वाधवानी, ठाकुरदास वाधवानी, लवेश सिरवानी, मनीष सिरवानी, जयेश सिरवानी, अमित मदनानी, चंदीराम थावरानी गुरूजी, हरेश खत्री, लेटमल लुल्ला, होलाराम आयलानी, अनिल आयलानी, जगदीश असरानी, प्रकाश बजाज, चंदू बजाज, महेश बजाज,जेठानंद लुल्ला प्रताप पिंजानी, राहुल दुर्गाई, निखिल बुधलानी, चंदू बसंतवानी, इंद्रकुमार लुल्ला, संजय लुल्ला, जवाहर टावरानी, दिलीप देदानी, डेटाराम हरवानी, निहाल पिंजानी, मोरंदमल बंधलानी, जितेश पिंजानी, संदीप पिंजानी, शेरा आहूजा, मूरलीधर कमरानी, डॉ. इंद्रलाल गेमनानी, बृजलाल मनोज, गुलाब धामेचा, हरीष बसंतवानी, अमित आहूजा, जमनादास पोपटानी, दिलीप फोटानी, शिवनदास पुरसानी, गौरव बजाज, सदोरोमल वरंदानी, श्याम पिंजानी, राजकुमार पिंजानी, जियलदास सिरवानी, बक्शाराम सारानी सुमित पिंजानी, रामदास पिंजानी, भगवानदास नागवानी, श्रीचंद भोजवानी, विजय देवानी, सुरेश धामेचा, ज्ञानचंद धामेचा, शमनलाल चिमनानी, महेश पारवानी, सुरेश सिरवानी, गुलशन मिरानी, श्याम मदनानी, मोतीराम दलवानी, प्रकाश आवतरामानी, राजकुमार दुर्गाई, घनश्याम पिंजानी, दीपक धामेचा, आशोक चांदवानी, भागचंद उदासी, राम बजाज, राजकुमार पमनानी, श्यामलाल पुरसवानी, अशोक मिरानी, माणिकमल लुल्ला, राम धामेचा, इनके सहित सैकडों की तादाद में महिलाएं एवं गणमान्य उपस्थित थे.





