महाराष्ट्र में दिवाली की रात भीषण आगज़नी

पटाखों और शॉर्ट सर्किट ने मचाई तबाही

* करोड़ों का नुक़सान, गनीमत कि जनहानि नहीं
मुंबई /दि.22- दीवाली की रात महाराष्ट्र के कई शहरों में पटाखों की चिंगारी और बिजली के शॉर्ट सर्किट से भीषण आगज़नी की घटनाएँ सामने आईं. नवी मुंबई, नागपुर, शिर्डी, पालघर, विरार, जालना़, पुणे और रायगढ़ समेत कई शहरों में दुकानों, गोदामों और गाड़ियों में आग लग गई. इन हादसों में करोड़ों रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ. राहत की बात यह रही कि कहीं भी बड़ी जनहानि नहीं हुई.
* शिर्डी का साड़ी बाजार जलकर खाक
अहमदनगर जिले के शिर्डी शहर में साई मंदिर के मुख्य द्वार के पास स्थित साई सिल्क बिग बाज़ार में आधी रात को भीषण आग लग गई. माना जा रहा है कि पटाखे की चिंगारी से आग भड़की. आग इतनी भयंकर थी कि आसपास की दुकानों तक फैल गई. कोट्यों का नुक़सान हुआ. शिर्डी नगर परिषद और साईबाबा संस्थान की फायर ब्रिगेड ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
* नागपुर में एक साथ 10 जगह आग
नागपुर शहर में दिवाली रात के दौरान लगभग 10 से 12 स्थानों पर आग लगने की घटनाएँ हुईं – जिनमें आठरस्ता चौक स्थित रिलायंस स्मार्ट स्टोर, पुलिस मुख्यालय के पीछे, बेसा-मनीष नगर और लकड़गंज क्षेत्र शामिल रहे. मनपा अग्निशमन दल ने देर रात तक मोर्चा संभालकर आग बुझाई.
* पालघर व विरार में आग का तांडव
– पालघर जिले में नालासोपारा पूर्व स्थित अनधिकृत चप्पल गोदाम में भीषण आग लगी – चार गोदाम जलकर खाक.
– विरार में आधी रात चलती कार में अचानक आग लग गई. माना जा रहा है कि सड़क पर पड़ा पटाखा कार के इंजन में जा घुसा. चालक ने सूझबूझ दिखाकर यात्रियों को बचा लिया.
* जालना, पुणे और रायगढ़ भी प्रभावित
– जालना के मंठा शहर में शॉर्ट सर्किट से गद्दे और फर्नीचर की दुकान में आग – लगभग 10 लाख का नुकसान.
– पुणे के सिंहगढ़ रोड स्थित बेकरी में सुबह के वक्त शॉर्ट सर्किट से आग लग गई.
– रायगढ़ के रोहा में दिव्यांग बच्चों के स्कूल में आग – समय रहते काबू, बड़ी दुर्घटना टली.
– नवी मुंबई में सिलेंडर फटे – फिर भी चमत्कारिक बचाव
– तुर्भे क्षेत्र में घर में रखे पटाखों से आग लगी, दो गैस सिलेंडर फट गए, लेकिन अग्निशमन दल की तेज़ कार्रवाई से किसी की जान नहीं गई.
– शहादा (नंदुरबार) के भंगार गोदाम और कल्याण में तेज़ हवा से उड़कर बिजली के खंभे पर गिरे बैनर में भी आग लगी.
– प्रशासन ने बताया कि भले करोड़ों की संपत्ति जली हो, लेकिन अग्निशमन दल की तत्परता के चलते बड़ी जनहानि टल गई.

Back to top button