बडनेरा में धूम से हुई माता रानी की स्थापना

गुजराती समाज द्बारा गरबा रास से स्वागत

* नवरात्रि में रोज होगी गरबा से उपासना
बडनेरा/ दि. 22- यहां नई बस्ती में नवरात्रि उपलक्ष्य आयोजित जय अंबे मंडल में आज सबेरे बडे उत्साह और उल्लास के साथ माता रानी के घट आगमन हुआ. जयस्तंभ चौक के पास स्थित माताजी मंदिर से पंडया निवास तक सुंदर शोभायात्रा के रूप मेें देवी के घट को गगनभेदी जयघोष के साथ लाया गया. बाजे गाजे से यह आयोजन रहा. जिसमेें महिला और पुरूषों ने गरबा रास प्रस्तुत कर अपना आनंद व्यक्त किया.
जय अंबे मंडल में पारंपरिक रूप से गरबा रास का आयोजन संपूर्ण नवरात्रि दौरान होता है. जिसमें भक्तिभाव से माता रानी की प्रतिमा के आसपास थिरक कर श्रध्दालु अपनी भक्ति व्यक्त करते हैं. अनेक वर्षो से यह उपक्रम चल रहा है. माइक पर गरबा गीत गाए जाते हैं. ढोल नगाडे बजाए जाते हैं.

Back to top button