मातोश्री सरस्वति वाठ माध्यमिक विद्यालय

अमरावती/दि.27 -मातोश्री सरस्वती वाठ माध्यमिक विद्यालय दाभा में 77 वां प्रजासत्ताक दिन बडे ही उत्साह से मनाया गया. कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में दाभा गांव के पूर्व सरपंच व शाला व्यवस्थापन समिति के सदस्य कृष्णराव वाठ तथा प्रमुख अतिथि के रूप में मातोश्री बहुउद्देशीय शैक्षणिक संस्था अमरावती के सदस्य डॉ.महेंद्र अनंतराव गुढे उपस्थित थे. उनके हाथों ध्वजारोहण किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्याध्यापक एस.एम. तिरमारे, एन. एम. तायडे, डी. एन. झेले, एस. व्ही. मोलके, प्रभाती तिरमारे, अभिजीत गुढे, मिलिंद तायडे, मदन खंडारे ने सहयोग किया.

Back to top button