‘राज्य सरकार को सदबुध्दि दें मां हरतालिका ….’

राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान एकत्रीकरण समिति का 8 दिनों से जारी है आंदोलन

* एनआरएचएम महिला कर्मचारियों ने आंदोलन पंडाल में की पूजा
अमरावती/ दि. 27 – राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों को शासन योजना में समायोजन कर उन्हें सेवा में नियमित करने का शासन निर्णय जारी हुआ है. किंतु शासन दरबार में आवाज उठाने के बाद भी इस निर्णय पर अमल नहीं किया गया है. इसके साथ अन्य मांगे मान्य न होने से राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान मेें कार्यरत अधिकारी, कर्मचारियों ने मंगलवार से जिला परिषद के सामने राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान एकत्रीकरण समिति के राज्य समन्वयक विजय गायकवाड के नेतृत्व में बेमियादी हडताल शुरू की है. मंगलवार को 8 वें दिन शामिल महिला कर्मचारियों ने आंदोलन पंडाल में हरतालिका की पूजा अर्चना की.‘राज्य सरकार को सदबुध्दि दे मां हरतालिका…’ ऐसी प्रार्थना करते हुए उन्होंने ईश्वर के सामने मन्नते मांगी.
राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान के कर्मचारियों को 15 फीसदी मानधन में वृध्दि व रॉयल्टी बोनस लागू करें, ग्रैच्युइटी मिले, इपीएफ लागू करें आदि सहित अनेक मांगों के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान एकत्रीकरण समिति के स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आबिटकर को ज्ञापन द्बारा इन मांगों से अवगत कराया था. वर्ष 2016- 17 के पूर्व से कार्यरत कर्मचारी व अधिकारियों के वेतन में सुसूत्रता लाकर 25 प्रतिशत वेतन में वृध्दि करें आदि सहित अनेक मांगे आज तक मंजूर नहीं किए जाने तथा शासन द्बारा अनदेखी किए जाने से आंदोलन करना पड रहा है. ऐसा महानगरपालिका शहर लेखा व्यवस्थापन कल्पना दुधाल ने कहा. उन्होंने कहा कि इस संबंध में 8 जुलाई को स्वास्थ्य मंत्री से भेंट की गई. उन्होंने मांगों को तत्काल पूर्ण करने का आश्वासन दिया. साथ ही देवेन्द्र फडणवीस के साथ बैठक कर मामले को सुलझाने की बात कही. इस बीच 10 व 11 जुलाई को मुंबई के आजाद मैदान पर लक्षवेधी आंदोलन किया गया. इस समय शिष्टमंडल से भेंट स्वास्थ्य मंत्री आबिटकर ने 15 जुलाई को बैठक का आयोजन करने की बात कही. उस समय समिति ने 21 जुलाई से जारी बेमियादी हडताल को स्थगित किया. लेकिन शासन की ओर से मांगों पर कोई विचार नहीं करने से जारी बेमियादी हडताल के तहत शामिल महिला कर्मचारियों ने सर्वप्रथम आंदोलन पंडाल में हरतालिका की विधि विधान से पूजा अर्चना की. पश्चात सभी ने मंत्रोच्चारण के बीच सरकार को हमारी मांगे पूर्ण करने की सदबुध्दि प्रदान करें, ऐसी कामना करते हुए महिलाओं ने हरतालिका का व्रत रखा.
जिला परिषद के सामने बेमियादी हडताल में मोनाली खांडेकर, प्रीति पवार, डॉ. अंकुश मानकर, अशोक कोठारी, महेंद्र अंबुलकर, अभिषेक जिरापुरे, पवन खेडकर, सीमा तेलंग, स्वाति मानकर, मिथिल कलंबे, दिनेश हिवराले, बालासाहेब ढवली, अमोल ढेरे, विनोद मकेश्वर, कल्पना दुधाल के साथ अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.

 

Back to top button