अमरावती के महापौर का इलेक्शन टला, अब 6 फरवरी को

नगर सचिव के हस्ताक्षर से नया पत्र जारी

* पहले 30 जनवरी को होना था चुनाव
* राजनीतिक उत्सुकता बढी
अमरावती/दि.26 – राजनीतिक उत्सुकता बढानेवाले एक घटनाक्रम में 30 जनवरी को होनेवाला महापौर पद का चुनाव अब एक सप्ताह के लिए टल गया है. नए मनपा सदन की पहली आमसभा 30 जनवरी की बजाए अब 6 फरवरी को रखी गई है. जिससे महापौर पद के नामांकन की समय-सीमा का नया स्वतंत्र कार्यक्रम शीघ्र घोषित किए जाने की बात नगर सचिव संदीप वडूरकर द्वारा जारी ताजा आदेश में कही गई है.
उल्लेखनीय है कि, 10 रोज पहले घोषित हुए मनपा चुनाव परिणामों के बाद से महापौर और उपमहापौर सहित पदाधिकारियों के इलेक्शन व नामों हेतु अमरावतीवासियों में जोरदार उत्सुकता बनी है. इसी बीच आज नगर सचिव का नया आदेश 26 जनवरी के गणतंत्र दिवस के अवकाश के बावजूद जारी हो गया. जिससे राजनीतिक उठापटक का अंदाजा लगाया जा रहा है.
* शहरी विकास विभाग का आदेश
विभागीय आयुक्त कार्यालय के नगर पालिका प्रशासन शाखा के संशोधित आदेश का हवाला देकर नगर सचिव संदीप वडूरकर ने नया शुद्धीपत्रक जारी किया है. जिसके अनुसार नए सदन की पहली आमसभा शुक्रवार 6 फरवरी को दोपहर 1 बजे जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होगी. जिसमें महापौर और उपमहापौर का चयन होगा.
* अपने-अपने अंदाज बढे
इस आदेश के साथ ही तरह-तरह की चर्चा शुरु हो गई है. विशेष सभा के एक सप्ताह टाले जाने के भी अपने-अपने अंदाज लगाए जा रहे हैं. पहले चर्चा थी कि, भाजपा आज सीएम के मुंबई से नागपुर लौटने के बाद विदर्भ की चार मनपा के बारे में महत्वपूर्ण निर्णय ले सकती है. विदर्भ की तीन मनपा में महिला राज आनेवाला है. अमरावती मनपा ही ओपन रखी है. जिससे सर्वाधिक चर्चा अमरावती मेयर पद को लेकर हो रही है. अमरावती में जनादेश भी खंडित रहा है. किसी एक दल को लोगों ने बहुमत नहीं दिया है.

Back to top button