विंचूर में 50 लाख की एमडी जब्त, दो गिरफतार

आईजी और ग्रामीण पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

नाशिक/दि.22 – नशीले पदार्थ एमडी (मेफेड्रोन) की बिक्री का जाल अब ग्रामीण इलाकों में भी फैलता जा रहा हैं. विशेष पुलिस महानिरीक्षक और ग्रामीण पुलिस की संयुक्त महानिरीक्षक और ग्रामीण पुलिस की संयुक्त छापेमारी में छत्रपति संभाजीनगर मार्ग स्थित निफाड तहसील के विंचूर से लगभग 701 ग्राम एमडी पकडी गई हैं. इसकी कीमत 50 लाख रुपए बताई जा रही हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम याकूब खालिद मोमीन (46) और संदेश अंबादास फापाले (35) बनाए जा रहे हैं. पुलिस ने इनके पास से एमडी पाउडर एक जुपिटर मोपेड और मोबाइल फोन जब्त किया है.

Back to top button