नागपुर में 50 लाख की एमडी जब्त

क्या निकलेगा अमरावती कनेक्शन ?

* 4 आरोपी दबोचे, ईवी कार और बाइक भी जब्त
नागपुर/ दि. 19- ऑपरेशन थंडर अंतर्गत कलमना पुलिस ने एनडीपीएस अपराधों के बैकवर्ड लिंक तलाश कर चार आरोपियों को बंदी बनाया. उनसे बाइक और कार सहित 49 लाख का माल जब्त किया गया. जिसमें 224 ग्राम मेफेड्रोन शामिल है. यह कार्रवाई सीपी रवीन्द्र सिंघल के मार्गदर्शन में अपरआयुक्त राजेन्द्र ढाबाडे, उपायुक्त निकेतन कदम, एसीपी अंकुश खेडकर, थानेदार प्रवीण काले, पीएसआय संतोष रामलोड, हवलदार रवि शाहु, प्रदीप पवार, मंगेश लोही, संतोष पांडे, अनिल जाधव, प्र्रफुल्ल गोहकर ने की. पकडे गये आरोपियों अमित लज्जाराम शर्मा (44, महाल), मुकेश निरंजन तराले (47, अजनी), आयुश दीपक इंगोले (20, शिवाजी नगर) और मयूर प्रकाश ठवकर (21, शंकर नगर) शामिल है. आरोपियों के अमरावती कनेक्शन की भी आशंका देखी जा रही है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मिनी माता नगर परिसर में दो लोग तडके सवा तीन बजे ईडी कार एमएच 49/सीएफ-7214 संदिग्ध अवस्था में घूमते दिखे. पुलिस स्टाफ ने उनका पीछा किया. वाहन रोककर जांच की तो कार के डैशबोर्ड में प्रेस लॉक पन्नी में मेफेड्रोन मिली. जिसकी कीमत 75 हजार रूपए बताई गई. आरोपियों की 15 लाख की कार भी जब्त कर ली गई. आरोपियों का पीसीआर लेकर पूछताछ की गई. उन्होंने मेफेड्रोन की और खेप आने की जानकारी दी. सारी रात पुलिस टीम ने आयुश इंगोले के घर पर जाल बिछाया. आयुष पकडा न जा सका.
17-18 सितंबर की रात आयुष के घर छापा मारा गया. आरोपी भागने की कोशिश कर रहा था. उससे 32 लाख रूपए की मेफेड्रोन जब्त की गई. बैकवर्ड लीक के बाद में पूछताछ करते ही आरोपी मयूर ठवकर का नाम सामने आया. उसे भी स्टाफ ने होशियारी से दबोचा. आगे जांच की जा रही है. आरोपियों का 22 सितंबर तक कस्टडी रिमांड पुलिस ने प्राप्त कर लिया है.
महिला पैडलर कौन ?
थानेदार प्रवीण काले ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में एक महिला पैडलर का नाम सामने आया है. उसे दबोचने की कोशिश जांच टीम कर रही है. एमडी की तस्करी में और भी आरोपी रहने की आशंका पुलिस ने बताई. आरोपियों से एपल फोन भी जब्त किया गया.

Back to top button