ट्रेन में मुंबई से नागपुर लाया गया एमडी, अजनी स्टेशन पर मिला तस्कर

मादक पदार्थ विरोधी दल ने जाल बिछाकर दबोचा आरोपी

नागपुर/दि.17- मुख्यमंत्री का शहर मादक पदार्थ तस्करी की राजधानी बनता जा रहा है क्यां, ऐसी घटना बार-बार घटित हो रही हैं. विधानसभा शितकालीन अधिवेशन को समाप्त होने दो दिन ही बिते हैं, ऐसे में 12 किलो गांजा के बाद मेफोड्रेन नामक मादक पदार्थ भी पुलिस ने पकडा हैं. मुंबई से खरीदी कर ट्रेन से उसकी तस्करी कर नागपुर स्टेशन पर उतरे तस्कर को मादक पदार्थ विरोधी दल ने नाटकीय तकरीके से नजर रख गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए तस्कर का नाम कामठी के चंद्रमणी नगर निवासी उमेश माणिक रामटेके (36) हैं.
आरोपी उमेश रामटेके के पास से 51 ग्राम एमडी बरामद हुआ हैं. उमेश ने मुंबई से यह एमडी खरीदा था. ट्रेन से सफर कर वह सोमवार 15 दिसंबर को 7.15 बजे के दौरान शहर के अजनी रेलवे स्टेशन पर उतरा. पश्चात वह अजनी स्टेशन के पुल के नीचे से रेल पटरी पार कर चोरी छीपे जा रहा था. तब केंद्रीय जांच दल के मादक पदार्थ विरोधी दल के उपनिरीक्षक सुमेधकुमार जाधव और शिवाजी टेंभुर्णे के दल ने जाल बिछाकर उसे दबोच लिया. तलाशी के दौरान उसके पास से 51 ग्राम एमडी बरामद हुआ. गिरफ्तारी के बाद पूछताछ करने पर आरोपी उमेश रामटेके ने बताया कि उसने यह एमडी मुंबई से खरीदा था. लेकिन मुंबई में यह माल किससे खरीदा इस बाबत जांच जारी हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक उमेश रामटेके पर एमडी और गांजा तस्करी के अनेक मामले दर्ज हैं. वह पहले से ही एक प्रकरण में पुलिस को वाँटेंड था.

Back to top button