आषाढी यात्रा निमित्त पंढरपुर में 10 दिन बंद रहेगी मांस विक्री
पालकमंत्री जयकुमार गोरे के निर्णय का वारकरियों ने किया स्वागत

पंढरपुर/दि.23 – आषाढी वारी के निमित्त पंढरपुर शहर सहित परिसर में पूरे 10 दिनों तक मांस विक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है. आषाढी एकादशी निमित्त लाखों भाविक, वारकरी व पर्यटक पंढरपुर शहर में दाखिल होते है. जिसके चलते शहर के वातावरण को अध्यात्मिक व भक्तिमय रखने हेतु यह निर्णय पालकमंत्री जयकुमार गोरे द्वारा लिया गया. जिसका वारकरियों द्वारा स्वागत किया गया. इस निर्णय के चलते आषाढी एकादशी के पहले 7 दिन व बाद में 3 दिन ऐसे कुल 10 दिन पंढरपुर शहर सहित पूरे परिसर में मांस विक्री की दुकाने बंद रहेगी.
बता दें कि, इससे पहले आषाढी यात्रा के समय केवल तीन दिन मांस विक्री पर प्रतिबंध रहा करता था. जिसे इस वर्ष बढाकर 10 दिन कर दिया गया है. शहर सहित पालखी मार्ग पर वातावरण को अध्यात्मिक व पवित्र रखने के उद्देश्य से लिए गए इस निर्णय का वारकरियों सहित पंढरपुर वासियों द्वारा स्वागत किया जा रहा है. वहीं इस बीच भविष्य में पंढरपुर शहर की ओर आनेवाले रास्तों पर स्थित मांस विक्री की दुकानों को हमेशा के लिए बंद कर कुछ निश्चित स्थानों पर ही मांस विक्री को अनुमति दिए जाने की बात भी पालकमंत्री जयकुमार गोरे द्वारा कही गई है.





