कल मांस विक्री बंद
मनपा का आदेश

अमरावती/दि.1 – महापालिका उपायुक्त ने महात्मा गांधी जयंती उपलक्ष्य कल 2 अक्तूबर को सभी प्रकार के कसाई खाने और मांस विक्री दूकाने बंद रखने के आदेश जारी किए है. उपायुक्त ने आदेश में कहां कि कोई भी व्यक्ति कल की तारीख में मांस विक्री करते देखा गया तो उस पर फौजदारी कार्रवाई करने कहा गया है. उपायुक्त ने बताया कि सभी स्वास्थ्य निरीक्षकों को अपने अपने क्षेत्र में उक्त आदेश का कडाई से पालन करने कहा गया है.





