जिला अस्पताल में दवाईयां खत्म

सादी गोलियां भी लेने बाहर जा रहे मरीज

* प्रशासन बोला – ऑर्डर दिया है, अगले हफ्ते होगी मुफीद
अमरावती/ दि. 24-सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सदैव जन शिकायतें रहती है. स्वास्थ्य सेवाओं में चिकित्सकों पर लापरवाही अथवा समय पर मौजूद न रहने के आरोप किए जाते हैं. इसी कडी में अब अमरावती जैसे संभाग मुख्यालय के जिला सिविल अस्पताल में दवाईयों का पूरा स्टॉक खत्म हो जाने की खबर है. जिससे गरीब मरीजों को बाहर से खरीदकर दवाईयां, ग्लूकोज और जरूरी चीजे लानी पड रही है. जिला शल्य चिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले से बात की तो उन्होंने बताया कि स्थानीय स्तर पर ऑर्डर दी गई है. अगले दो दिनों में भरपूर स्टॉक उपलब्ध हो जायेगा.
आय ड्रॉप्स खत्म
लोगों ने अमरावती मंडल से आकर शिकायत की कि जिला अस्पताल में कई सामान्य टैबलेट्स तो खत्म हुई है. आवश्यक कहे जाते आंखों के ड्रॉप्स भी खत्म हो गये हैं. आंखों के मरीजों को कई अवसरों पर सतत आय ड्रॉफ्स डालने होते हैं. वही अस्पताल में खत्म हो जाने से मरीजों, रिश्तेदारों को दिक्कत हो रही है.
जैनेरिक शॉप में जाने की सलाह
मरीजों ने अमरावती मंडल से शिकायत करते हुए कहा कि जिला अस्पताल के दवा काउंटर पर जाने के बाद वहां कई प्रकार की दवाई नहीं होने के साथ आय ड्रॉप भी खत्म हो जाने की जानकारी दी जा रही है. इतना ही नहीं तो इर्विन के बगल में स्थित जेनरिक दवाईयों की शॉप में जाने की सलाह दिए जाने का आरोप मरीजों व रिश्तेदारों ने किया.
क्या कहते हैं सीएस
जिला शल्य चिकित्सक डॉ. दिलीप सौंदले ने अमरावती मंडल से बातचीत में कबूल किया कि अस्पताल में दवाईयों का स्टॉक खत्म हो गया है. भर्ती मरीजों के लिए 3 हफ्ते, 1 माह का स्टॉक रखा गया है. उन्होंने बताया कि 2-3 टेंडर से लोकल लेवल पर दवाईयों का ऑर्डर प्लेस किया गया है. अगले दोे तीन दिनों में भरपूर प्रमाण में दवाईयां उपलब्ध हो जाने का दावा कर डॉ. सौंदले ने बताया कि ग्लूकोज और अन्य उपकरण भी मंगाए गये हैं. डीपीसी से इसके लिए फंड का प्रावधान किए जाने की जानकारी भी सीएस डॉ. सौंदले ने दी.
Back to top button