मुंबई मंत्रालय में भरत गोगावले की अध्यक्षता में बैठक

पूर्व विधायक बच्चू कडू ने लिया ऑनलाइन सहभाग

अमरावती/ दि.19– पूर्व राज्यमंत्री बच्चू कडू के अन्न त्याग आंदोलन को लेकर रोजगार हमी योजना, फलोत्पादन मंत्री भरत गोगावले की अध्यक्षता में मुंबई मंत्रालय में बुधवार को उच्चस्तरीय बैठक हुई. बैठक में पूर्व राज्यमंत्री बच्चू कडू ने ऑनलाइन सहभाग लिया.
बैठक में मनरेगा आयुक्त डॉ. भरत बास्टेवाड, रोजगार हमी योजना विभाग के सहसचिव अतुल कोदे, उपसचिव अरविंद पगार, पशु संवर्धन विभाग के उपसचिव मराले, दिव्यांग कल्याण विभाग की उपसचिव सुनंदा घड्याले तथा संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. बैठक में पूर्व राज्यमंत्री बच्चू कडू ने बुआई से फसल निकलने तक के मजदूरी के सभी काम मनरेगा में समाविष्ट किए जाए.फल व दुग्धव्यवसाय को भी मनरेगा से जोडा जाए मजदूरी 312 रुपए से 500 रुपए की जाए, दिव्यांग व विधवाओं को 6 हजार रुपए मानधन दिए जाने की मांग की.
बच्चू कडू की सभी मांगों को लेकर मंत्री गोगावले ने कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार तथा सभी संबंधित विभागाेंं से चर्चा कर उनका अभीप्राय लेकर निर्णय लिया जाएगा. बैठक की शुरूआत में मंत्री गोगावले ने बच्चू कडू से उनके स्वास्थ्य की जानकरी ली. और सभी मांगों पर सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया.

Back to top button