प्रदेश में मेगा भरती
शिक्षा बोर्ड में 300 अधिकारी, कर्मी बढेंगे

पुणे/ दि. 12- महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अमरावती, नागपुर सहित सभी 9 संभाग कार्यालयों में 300 अधिकारियों व कर्मचारियों की भर्ती की जानी है. राज्य परीक्षा परिषद के माध्यम से यह भर्ती होने जा रही है. अध्यक्ष शरद गोसावी ने 297 पद भर्ती की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रशासकीय मान्यता के लिए वित्त विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है. इनमें 286 पद मेडिकल और 11 पोस्ट तकनीकी होगी.
उल्लेखनीय है कि राज्य बोर्ड के 9 संभाग और महा कार्यालय है. कई दिनों से कर्मचारियों की कमी महसूस की जा रही थी. अब बोर्ड ने प्रस्ताव बनाया है. जिसे वित्त विभाग की माान्यता मिलते ही विज्ञापन जारी होगा और परीक्षा लेकर पद भर्ती की जायेगी. प्रदेश के 300 युवाओं की शासकीय नौकरी की इच्छा पूर्ण हो सकती है.





