महफिल गरबा को मिला गरबा प्रेमियों का जबरदस्त प्रतिसाद

* सैकडों गरबा प्रेमी हुए आयोजन में उत्साह के साथ शामिल
* ‘अमरावती मंडल’ की मीडिया पार्टनरशीप में चल रहा आयोजन
अमरावती /दि.1 – स्थानीय होटल महफिल के प्रांगण में आयोजित द महफिल गरबा महोत्सव सीजन-4 में रोजाना की तरह गत रोज भी सैकडों गरबा प्रेमियों की शानदार उपस्थिति रही तथा सभी गरबा प्रेमियों एक से बढकर एक पारंपरिक गरबा गीतों पर गरबा खेलते हुए गरबा का आनंद लिया. द महफिल गरबा महोत्सव के आयोजन का यह चौथा वर्ष है तथा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी यह आयोजन दैनिक अमरावती मंडल की मीडिया पार्टनरशीप के तहत हो रहा है.
बरिस्ता के मुख्य प्रायोजकत्व व गुरु माऊली इन्स्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग सायंस के प्रायोजकत्व में आयोजित द महफिल गरबा महोत्सव के आयोजन में बिरला ओपनमाइंट इंटरनैशनल स्कूल, अथीना रेस्टॉरेंट एंड बार, आराधना, रचना सृष्टि, मधुसूदन ग्रुप, रघुवीर मिठाईयां, मालबार गोल्ड, जगवार, प्रिस्टीप, लिटील मिलेनियम, शिकागो पिझा, बतराज, हैंडसेट, क्लियर, डिवाईन सोलर वर्ल्ड, नवरदेव, शिव स्पोर्टस् पॉइंट, मॉडर्न शोरुम, एम्प्रेस, इक्विटास, हेल्थ एंड हिलिंग, श्रद्धा फैशन्स, होटल विरसा, रेडबुल, देवी हॉस्पिटल, थैंकॉस नैचरल, साऊथ कीचन, हीरा ग्रुप, वायरल वेंचर, सुनील डेकोरेटर, साहेबराव लाईटस् व हरेश सीसीटीवी की ओर से सहयोग प्राप्त हो रहा है. साथ ही इस आयोजन में स्वरगुंजन द्वारा बैंड पार्टनर एवं राहुल सेदानी द्वारा कोरिओग्राफी पार्टनर की भूमिका निभाई जा रही है. होटल महफिल इन के प्रांगण पर आयोजित महफिल गरबा महोत्सव में आयोजकों द्वारा गरबा प्रेमियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा गया है तथा यहां पर गरबा खेलने हेतु आनेवाली महिलाओं एवं युवतियों की सुरक्षा के लिहाज से विशेष प्रबंध किए गए है.





