मेलघाट जंगल सफारी शुरू
एक साथ जैव विविधता देखने का अनोखा अनुभव

* पहले दिन सीमित पर्यटक
* दिवाली बाद उमडेगा हुजूम
अमरावती/ दि. 10- वन्यजीव प्रेमियों और प्रकृति से जुडाव रखनेवाले सैलानियों की जंगल सफारी की प्रतीक्षा आज खत्म हो गई. जब मेलघाट टाइगर रिजर्व में इस सीजन की जंगल सफारी का शुभारंभ कर दिया गया. पहले दिन पर्यटकों की संख्या भले ही सीमित रही है. किंतु आगे दिवाली बाद पर्यटकों का हुजूम उमडने की संभावना वनाधिकारियों ने व्यक्त की. उन्होेंने बताया कि सुबह 6 बजे से सफारी शुरू होती है. दूसरा सत्र शाम का रहता है. दोनों ही पाली में सफारी की ऑनलाइन बुकिंग शुरू है.
* जैव विविधता भरपूर
मेलघाट टाइगर रिजर्व के साथ यहां बडी संख्या में बाघ, तेंदुआ, भालू, नीलगाय, सांभर, दुर्लभ पक्षी और अन्य प्रजातियां रहने से यहां बडी संख्या में सैलानी आते हैं. चिखलदरा रेंज के साथ हरिसाल, कोलाम, सेमाडोह और चिखलदरा रेंज में जंगल सफारी का अनुभव लेने आते हैं. बाघों का न केवल सुरक्षित आवास है. बल्कि प्रकृति प्रेमियों के लिए यह एक अलग अदभूत अनुभव का केन्द्र भी है.
* फोटोग्राफी पर प्रतिबंध
सफारी दौरान मोबाइल हैंडसेट से फोटोग्राफी पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. यह फैसला वन्यजीवों की सुरक्षा, प्राकृतिक वातावरण की शांति और पर्यटकों के अनुशासन की दृष्टि से लिए जाने की जानकारी वनाधिकारियों ने दी. उनका कहना है कि सफारी का मुख्य उद्देश्य वन्य जीवों का सम्मानजनक और शांतिपूर्ण निरीक्षण है. मोबाइल फोटोग्राफी से जानवरों के व्यवहार में बदलाव आता है. जो उनके लिए नुकसानदेह हो सकता है. वर्षा ऋतु के कारण बंद की गई जंगल सफारी अब टूरिस्ट के लिए फिर से खोल दी गई है. अत: महाराष्ट्र के पहले टाइगर रिजर्व ने सैर के लिए पधारने का आवाहन भी किया गया है.





