पुराने चा वल गु्रप का संस्मरणीय एवं लाजवाब तृतीय वर्धापन दिवस

अमरावती /दि.18 -अमरावती से निवृत न्यायलयीन कर्मचारी एवं अधिकारियों ने सामाजिक काम का जज्बा लेकर पुराने चा वल नाम से 15 अगस्त 2022 को 8-10 सहकारियों ने मिलकर एक व्हाट्सएव ग्रुप स्थापित किया जिससे आज 32 परिवार शामिल होकर, अब पुराने चॉ वल ग्रुप एक फेैमिली ग्रुप बन गया है.
इस ग्रुप ने शुरू से ही सामाजिक समस्याओं का ध्यान रखकर अलग अलग काम, जैेसे की सीनियर सिटीजन होम में जा कर विनामुल्य सेवा देना, वृद्धो के साध अपना समय गवाना, उनके लिए सुंदर कांड का आयोजन करना, धुपकाले में ठंडे पानी के प्याउ पर जाकर, जल वितरित करके, समाज के प्रति अपना कर्तव्य निभाना, अपने खर्च से सैकडों जरूरतमंदो को नाश्ता करवाना…
ग्रुप से इस वर्ष अपना तृतीय वर्धापन दिवस एक अलग ढंग से मनाने का संकल्प किया और अमरावती के हिंदू स्मशान संस्था में सहपरिवार महिला एवं पुरूषों ने शिरकत करके सर्वप्रथम तिरंगे को नतमस्तक होकर सामूहिक राष्ट्रगान किया. तत्पश्चात वहां की साफ- सफाई /झाडूपोछा किया, जमीन से पडे हुए लकडियों को भांडार में जमाकर रखा.. बादमें हिंदू स्मशान संस्था को नायोलॉन – प्लॉस्टिक की तीस खुर्चिया, एक स्टील आलमारी और दस खराटे/झाडू प्रदान करके फूल ही पंखुडी समझकर मदत स्वरूप अपना योगदान दिया और आखिर में सभी ईश्वररूपी मृतात्माओं के प्रति अपनी आदरांजली स्वरूप दो मिनट धारण कर श्रद्धांजली अर्पित कर के अपने संकल्प को साकार किया..
हिंदू स्मशान संस्था के अध्यक्ष विद्यमान आर.बी. अटल साहब, ट्रस्टी मूंदडा जी. संस्था से जुडे हुए करवा जी इन्होंने पुराने चॉ वल गुप के कार्यशैली की, और आजके सराहनीय कार्य की पुरजोर प्रशंसा कर के ग्रुप को आशीर्वाद और साधुवाद प्रदान किया.
पुराने चॉ वल ग्रुप के सभी सहकारियों ने हमेशा की तरह अपने गुरू स्व. श्यामभाउ ओझा इनका समरण करकेे इस तरह से न- भूतो न- भविष्यती ऐसा अलग ढंग से पुराने चॉ वल गुप का लाजवाब और संस्मरणीय तृतीय वर्धापन दिवस मनाकर समाजसेवा की एक नई मिसाल प्रदान की.. यह सफल आयोजन को और लालवाब बनाने केे लिए ग्रुप सदस्य , निवृत्त न्यायाधीश अनिल मानकर अकोला से चंद्रकांत कामविसदार लंदन से पधारे थे, उसी तरह सफल कार्यक्रम को साकार करने में सर्वश्री दीपेंद्र मिश्रा, वल्लभ पेठकर, नितिन राजपुत लाला जयस्वाल, चंद्रशेखर काले, पप्पू फुकटे इन्होंने पुरजोर मेहनत की.





