मानसिक परेशानी से त्रस्त फायरमेन की आत्महत्या का प्रयास
हालत गंभीर, जिला अस्पताल में उपचार जारी

अमरावती/दि.20- अमरावती मनपा के दमकल विभाग के फायरमेन राजेश वासुदेव मोहन ने लगातार हो रही मानसिक परेशानी से त्रस्त होकर आज सुबह 10.30 बजे आत्महत्या करने का करने का प्रयास किया. बडनेरा झोन में कार्यरत राजेश मोहन अनेक दिन से कुछ संबंधित कर्मचारियों की तरफ से मानसिक अत्याचार सहन कर रहे थे, ऐसा कहा जाता हैं.
आज गुरूवार 20 नवंबर को सुबह 10.30 बजे राजेश मोहन ने हताश होकर किटकनाशक का सेवन कर आत्महत्या का प्रयास किया. यह बात पता चलते ही उसे तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया. डॉक्टर की जानकारी के मुताबिक राजेश मोहन ने भारी मात्रा में किटनाशक का सेवन किया रहने से उसकी हालत काफी नाजूक है. बताया जाता है कि दमकल विभाग के अधिकारियों की तरफ से हो रही मानसिक परेशानी के कारण राजेश मोहन ने यह कदम उठाया रहने का आरोप सामने आया है. घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित विभाग में खलबली मच गई हैं. इस घटना के कारण कर्मचारियों में तीव्र रोष व्याप्त हैं. प्रशासन से तत्काल ध्यान देने की मांग की गई हैं.





