स्वास्थ्य लाइसेंस जारी करने महानगर चेंबर का विरोध

मनपा ने 1600 लोगों को जारी किया नोटिस

अमरावती/दि.29-महापालिका क्षेत्र के व्यापारियों ने स्वतंत्र स्वास्थ्य लाइसेंस जारी करने का विरोध किया है. जब व्यापारियों ने मनपा से सभी जरूरी लाइसेंस शुल्क चुका दिए हैं, तो इस लाइसेंस के लिए एक और नोटिस क्यों? उनका कहना है कि मनपा ने 1,600 पंजीकृत व्यापारियों को नोटिस जारी कर दिए हैं.
केंद्र सरकार ने महापालिका के स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ खाने-पीने के सामान बेचने वाले विक्रेताओं, रेस्टोरेंट, दवा और शराब विक्रेताओं को नोटिस भेजकर सात दिन का अल्टीमेटम दिया है. शहर के खाने-पीने के सामान बेचने वाले विक्रेताओं, रेस्टोरेंट, दवा और शराब विक्रेताओं को नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारियों ने नोटिस जारी कर चेतावनी दी है कि अगर सात दिनों के भीतर नियमों का पालन न करने का प्रमाण पत्र नहीं लिया गया तो उनका मार्केट लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा. विक्रेताओं को मार्केट और लाइसेंसिंग अथॉरिटी से सभी जरूरी दस्तावेज लेने को कहा गया है. महानगर चेंबर ने यह सवाल उठाते हुए कडा विरोध जताया है कि, जब लाइसेंस मिल चुके हैं तो इस नए लाइसेंस की क्या जरूरत है? चेंबर के पदाधिकारियों और सदस्यों ने, अध्यक्ष सुरेश जैन के नेतृत्व में, आयुक्त सौम्या शर्मा से मुलाकात कर मनपा कई वर्षों से अमरावती में व्यापारियों को बाजार लाइसेंस जारी कर रही है. व्यापारी खाद्य, दवा और शराब के लिए अलग-अलग लाइसेंस ले रहे हैं. यह नया लाइसेंस क्यों जारी किया जा रहा है? उन्होंने सवाल पूछते हुए इस प्रस्ताव को रद्द करने की मांग की. आयुक्त ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि इस मामले की जानकारी लेकर आगे की कार्रवाई करेंगे. इस बीच, मनपा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले ने इस पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि 1600 पंजीकृत व्यापारियों को नोटिस दिए गए हैं. इनमें से 46 ने लाइसेंस के लिए दस्तावेज जमा कर दिए हैं.

Back to top button