मनपा प्रकाश विभाग का म्हाड़ावासियों ने माना आभार
90 साल पुराने स्ट्रीट लाईंट बदलकर नये लगावाये

अमरावती/दि.27 – स्थानिय साईनगर प्रभाग के म्हाड़ा कॉलनी परिसर में रस्तों से लेकर सभी मैदान एवं चौराहे के मुख्य स्ट्रीट लाईट का मनपा के प्रकाश विभाग द्वारा 90 स्ट्रीट लाईट बदलने का कार्य किया गया. परिसर में इससे पहले पूर्व महापौर रिना नंदा द्वारा शहर के सभी जगहों के लाईट का रुपांतर एलइडी लाईट में किया गया था. उस समय के साथ कुछ जगहों पर लाईट कि स्थिती खराब होने से लाईटों में तांत्रिक बिघाड़ के कारण रोशनी का अभाव हो रहा था. तो कुछ लाइट बंद थे. पिछले दस दिनों में मनपा के प्रकाश विभाग ने परिसर के सभी पुराने 90 स्ट्रीट लाईट बदलाकर नये लाईट लगवा दिये. जिसमें परिसर के नागरिकों ने मनपा प्रकाश विभाग के इस कार्य की सराहना की, और विभाग का आभार व्यक्त किया.





