शोभा नगर में दूध विक्रेता की हत्या

दो नाबालिग समेत तीन गिरफ्तार

* गाडगे नगर थाना क्षेत्र की घटना
अमरावती/दि.9 – मामूली कारण पर से एक 30 वर्षीय दूध विक्रेता की तीन युवकों ने मिलकर चाकू घोंपकर हत्या कर दी. यह घटना मंगलवार 7 अक्तूबर को सुबह 11 बजे के दौरान गाडगे नगर थाना क्षेत्र के शोभा नगर में घटित हुई. पुलिस ने इस हत्याकांड में लक्ष्मी नगर निवासी सुजल अशोक निकरे (18) और दो नाबालिगो को कब्जे में लिया हैं. मृतक दूध विक्रेता का नाम रविभूषण कॉलोनी निवासी आकाश नारायण कदम (30) हैं.
जानकारी के मुताबिक विदर्भ महाविद्यालय के पास स्थित रविभूषण कॉलोनी निवासी आकाश नारायण कदम (30) नामक युवक दूध विक्रेता हैें. मंगलवार 7 अक्तूबर को सुबह 11 बजे के दौरान आकाश कदम हर दिन की तरह अपने दुपहिया वाहन से दूध का विरतण कर घर की तरफ जा रहा था. तब शोभा नगर में किसी दूबे मैडम के घर के सामने जाते समय एक मोटर साइकिल सवार रास्ते में खडे रहकर किसी से बात कर रहा था. उसे आकाश ने बाजू में हटने कहा इसी बात को लेकर संबंधित ने आकाश के साथ विवाद कर गालीगलौच की और अपने मोबाईल से दो युवकों को वहां बुलाया. संबंधित व्यक्ति द्बारा फोन करते ही दो युवक वहां मोटर साईकिल पर सवार होकर पहुंचे और उन्होेंने चाकू निकालकर आकाश पर हमला कर दिया. इस हमले में आकाश गंभीर रूप से घायल होकर नीचे गिर पडा. बेहोशी की हालत में उसे नागरिकों ने स्थानीय जिला अस्पताल में भर्ती किया. घटना की जानकारी मिलते ही गाडगे नगर पुलिस का दल घटनास्थल पहुंचा. उपनिरीक्षक सोनाली सोनवने ने जिला अस्पताल पहुंचकर जख्मी आकाश कदम का मृत्यु पूर्व बयान दर्ज किया. शिकायत के आधार पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच शुरू की. दूसरी तरफ गंभीर रूप से घायल आकाश कदम की गुरूवार 9 अक्तूबर को जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी सुजल निकरे और दो अन्य नाबालिगों को कब्जे में ले लिया हैं. मामले की जांच गाडगे नगर पुलिस आगे कर रही हैं.

Back to top button