एमआईएम ने 10 प्रभागों से मैदान में उतारे 28 प्रत्याशी

पार्टी शहराध्यक्ष हाजी इरफान ने जारी की अधिकृत प्रत्याशियों की सूची

अमरावती/दि.30 – सांसद असदउद्दीन ओवैसी के नेतृत्ववाली ऑल इंडिया मजलीसे इत्तेहादुल मुस्लिमीन द्वारा अमरावती मनपा के चुनाव हेतु शहर के 22 में से 10 प्रभागों से अपने 28 प्रत्याशी खडे किए गए है. पार्टी के शहराध्यक्ष हाजी इरफान खान द्वारा आज पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के नामों की सूची घोषित की गई है. जिसके तहत मुस्लिम बहुल प्रभागों की सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित करने के साथ-साथ अन्य प्रभागों की ऐसी सीटों से भी प्रत्याशी खडे किए गए है, जहां पर मुस्लिम मतदाता निर्णायक भूमिका निभा सकते है.
अमरावती मनपा चुनाव 2026
एआईएमआईएम के अधिकृत प्रत्याशियों की सूची
– प्रभाग क्र. 3 नवसारी
अपर्णा आकाश मकेश्वर, दिलबर शाह लतिफ शाह, याह्या खान बाबा खान पठान.
– प्रभाग क्र. 4 जमील कॉलोनी
अहमद शाह इकबाल शाह, फरहा नाज अहमद अली, कुबराबानो करामत अली, सलाहुद्दीन, इकरामुद्दीन .
– प्रभाग क्र. 5 महेंद्र कॉलोनी-नया कॉटन मार्केट
फिरोज खान सलीम खान कुरैशी.
– प्रभाग क्र. 6 विलास नगर-मोरबाग
ताहेरा युसूफ सलाट, शेख इरफान शेख रशीद.
– प्रभाग क्र. 8 जोग स्टेडियम
फैजल शेख आमीर शेख.
– प्रभाग क्र.14 जवाहर गेट-बुधवारा.
सरवत जहां शाहिद खान, सनाउल्लाह खान शफी खान.
– प्रभाग क्र. 15 छाया नगर-गवलीपुरा
राशिद अली शौकत अली, आसिया अंजुम वहीद खान, नूरुन तबस्सुम कादिर शाह.
– प्रभाग क्र. 16 अलीम नगर-रहमत नगर
बीवी बतूल ताहिर शाह, डॉ. मरियम मो. इस्माइल, कलीम खान इब्राहिम खान, शेख हमीद शेख वाहेद.
– प्रभाग क्र. 21 जुनी बस्ती बडनेरा
मीरा भागवत कांबले, नुजहत परवीन शाकिर हुसैन, नजीब खान करीम खान, मो. जाकीर जमाल मो. अब्दुल जलील
– प्रभाग क्र. 22 नई बस्ती बडनेरा
वैशाली देवदत्त गेडाम, हुमा आमिर खान, मो. रिजवान अ. रहिम.

Back to top button