अचलपुर, अंजनगांव, दर्यापुर में एमआयएम दमखम के साथ

नगराध्यक्ष सहित 41 प्रत्याशी उतारे मैदान में

* जिलाध्यक्ष सैय्यद मुजीब द्बारा घोषणा
अमरावती/ दि. 22- सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एमआयएम के जिलाध्यक्ष सै. मुजीब सै. रफीक ने दर्यापुर, अंजनगांव और अचलपुर में नगराध्यक्ष सहित दर्जनों सीटों पर पालिका इलेक्शन लडने की घोषणा करते हुए उम्मीदवार उतारने की जानकारी दी. अमरावती मंडल से चर्चा करते हुए सै. मुजीब ने बताया कि अचलपुर में शबाना बानो गुल हुसैन, दर्यापुर में मरछिया अदनान फिदा मो. इकबाल और अंजनगांव में विनित डोंगर दिवे एमआयएम के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार है. उन्होंने बताया कि पार्टी के बडे नेता अपने उम्मीदवारों के फेवर में प्रचार करेंगे.
सै. मुजीब के अनुसार अंजनगांव में नगरसेवक की 15 सीटों, अचलपुर में 17 सीटों और दर्यापुर में 9 सीटों पर एमआयएम के उम्मीदवार मैदान में है. सभी की जीत की अच्छी संभावना होने का दावा भी एमआयएम जिलाध्यक्ष ने किया. उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद के हमारे सभी उम्मीदवार विजयी होंगे.

Back to top button