चौधरी चौक पर मिक्सर मशीन ट्रक पलटी खाया

सौभाग्य से किसी तरह की जनहानी नहीं

प्रतिनिधि/दि.२७
अमरावती – स्थानीय चौधरी चौक पर स्थित डिवायडर पर कांक्रीट मिक्सर ट्रक पलट गया. जिसमें काफी नुकसान हुआ है. किंतु बढ़ी दुर्घटना नहीं घटी और जनहानि भी नहीं हुई. रविवार को दोपहर में अन्य शहर से अपना कामकाज निपटाकर यह ट्रक शहर में दाखिल हुआ. चालक द्वारा संतुलन बिगड़ जाने की वजह से डिवायडर पर ट्रक पलट गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुराने कॉटन मॉर्केट से नये कॉटन मार्केट मार्ग पर कांक्रीट मिक्सर ट्रक क्रमांक एम.एच. २७/बी.एच.-१२५८ यह ट्रक बाहर गांव से शहर में आया. दोपहर १२ बजे देशी विदेशी होटल के सामने पहुंचने पर संतुलन बिगडऩे से ट्रक सीधा डिवायडर पर चढ़ गया और पलट गया. ट्रक चालक को मामूल चोटे आयी. उसे अस्पताल में भर्ती किया गया. कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित हुआ. ट्रक को क्रेन की सहायता से उठाया गया. सुयोग से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई. किंतु ट्रक व डिवायडर क्षतिग्रस्त हो गया.

Back to top button