मंत्री बाबासाहेब पाटिल ने छोडा गोंदिया जिले का पालकमंत्री पद
हसन मुश्रिफ के बाद अजीत पवार गुट को लगा एक और झटका

गोंदिया /दि.15- अजीत पवार गुट वाली राकांपा के नेता व मंत्री हसन मुश्रिफ ने कुछ दिन पहले ही वाशिम जिले का पालकमंत्री पद छोडा था. वहीं अब अजीत पवार गुट से ही वास्ता रखनेवाले राज्य के सहकार मंत्री बाबासाहेब पाटिल ने गोंदिया जिले का पालकमंत्री पद छोड दिया है. पता चला है कि, कार्यकर्ताओं की ओर से मिलनेवाली शिकायत तथा गोंदिया से वास्ता रखनेवाले राकांपा नेता प्रफुल पटेल की ओर से की गई टिप्पणी के बाद मंत्री पाटिल ने गोंदिया जिले के पालकमंत्री पद की जवाबदारी से मुक्त होने का निर्णय लिया. जिसकी घोषणा कल वरली में पार्टी के जिलाध्यक्षों की बैठक के दौरान पार्टी के अध्यक्ष व राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार द्वारा की गई. साथ ही अब गोंदिया जिले के पालकमंत्री पद की जिम्मेदारी राज्यमंत्री इंद्रनील नाईक पर सौंपी गई है.
बता दें कि, पालकमंत्री रहने के बावजूद मंत्री बाबासाहेब पाटिल गोंदिया जिले के दौरे पर नहीं आते है, ऐसी शिकायत पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी नेतृत्व से की गई थी. साथ ही कुछ दिन पहले विदर्भ में हुए पार्टी के चिंतन शिविर में वरिष्ठ नेता व सांसद प्रफुल पटेल ने भी इस विषय को लेकर खुले तौर पर अपने विचार रखे थे. जिसे देखते हुए मंत्री बाबासाहेब पाटिल ने पालकमंत्री पद की जवाबदारी से मुक्त होने का निर्णय लिया और स्वास्थ्य कारणों के चलते यह निर्णय लेने की बात भी कही. इसके बाद राज्यमंत्री इंद्रनील नाईक को गोंदिया जिले का नया पालकमंत्री नियुक्त किया गया.





